Medical Courses without NEET: 12वीं के बाद, बिना नीट के कर सकते हैं ये मेडिकल कोर्स, लाखों में मिलेगा वेतन
Medical Courses without NEET: हर साल लाखों छात्र मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए नीट एग्जाम देते हैं. क्या आप जानते हैं बिना नीट के भी मेडिकल फील्ड में करियर बनाया जा सकता है. यहां हम ऐसे ही कुछ ऑप्शन बता रहे हैं, जिनके जरिए बिना नीट के आप अच्छी नौकरी पा सकते हैं और लाखों में सैलरी हासिल कर सकते हैं.
- नई दिल्ली,
- 21 जुलाई 2022,
- अपडेटेड 6:14 PM IST
- हर साल लाखों छात्र देते हैं नीट एग्जाम
- बिना नीट के कई मेडिकल कोर्स का विकल्प
Medical Courses without NEET, Medical Courses After 12th: नीट परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की गई है जिसमें करीब 18 लाख उम्मीदवार शामिल हुए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट रिजल्ट जारी होने के बाद, नीट स्कोर के आधार पर देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एग्जाम पास होना चाहिए, यह जरूरी नहीं. बिना नीट एग्जाम क्वालीफाई किए भी आप मेडिकल फील्ड में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं.
अगर आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथ्स (PCB/PCM) विषयों के साथ इंटरमीडिएट 12वीं पास हैं तो आप बिना नीट एग्जाम के कई मेडिकल कोर्सेज (Medical Courses without NEET) में अपना करियर बना सकते हैं. उनसे कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं.
1. बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)
बीएससी नर्सिंग चार साल का ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है जिसे करने के बाद, उम्मीदवार स्टाफ नर्स, रजिस्टर्ड नर्स (आरएन), नर्स टीचर, मेडिकल कोडर जैसी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नर्सिंग के लिए वैसे तो नीट अनिवार्य नहीं है लेकिन अब कई राज्यों में नीट स्कोर के माध्यम से बीएससी नर्सिंग एडमिशन होने लगे हैं. इस कोर्स के बाद उम्मीदवारों को सालाना 3 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
2. बीएससी न्यूट्रिशन और डाइटिशियन/ह्यूमन न्यूट्रिशन/फूड टेक्नोलॉजी
यह कोर्स तीन से चार साल में किया जा सकता है. इसे कंप्लीट करने के बाद न्यूट्रीनिस्ट, फूड टेक्नोलॉजिस्ट और रिसर्च पदों पर नौकरी पा सकते हैं. जहां आप सालाना 5 रुपये तक का पैकेज हासिल कर सकते हैं.
3. बीएससी बायोटेक्नोलॉजी
12वीं के बाद अगर आप बिना नीट क्वालीफाई किए मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो बीएससी बायोटेक्नोलॉजी अच्छा ऑप्शन है. इस कोर्स को करने के लिए आपको 35,000 रुपये से 100,000 सालाना फीस जमा करनी पड़ सकती है. यह कोर्स तीन से चार साल में पूरा होता है. इस कोर्स को करने के बाद बायोटेक्नोलॉजिस्ट पद पर नौकरी कर सकते हैं, जहां सालाना पैकेज 5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक हो सकता है.
4. बीएससी एग्रीकल्चर साइंस
BSc एग्रीकल्चर 4 साल का अंडर ग्रेजुएट बैचलर डिग्री का कोर्स है. कई कॉलेज इस कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित करते हैं. अगर आप किसी सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी से बीएससी एग्रीकल्चर करना चाहते हैं तो आपको 7 हजार रुपये से 15 हजार रुपये सालाना फीस जमा करनी होगी. वहीं प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसकी फीस 20 हजार रुपये से 80 हजार रुपये प्रति वर्ष होती है. इस कोर्स के बाद आप एग्रोनॉमिस्ट, एग्रीकल्चर साइंटिस्ट और एग्रीबिजनेस जैसे पदों पर काम कर सकते हैं. इस कोर्स के बाद आप हर साल 5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
0 Comments