Ticker

6/recent/ticker-posts

VIDEO: 'धत्त तेरी की...', 'आदिपुरुष' के विवाद पर अब सामने आईं नेहा सिंह राठौर, मनोज मुंतशिर के लिए क्या कहा?

 

Adipurush Movie: फिल्म के डायलॉग को लेकर मनोज मुंतशिर लगातार घिर रहे हैं. नेहा सिंह राठौर ने अपने अंदाज में गाना गाते हुए उन पर तंज कसा है. ट्वीट करते हुए सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं.

VIDEO: 'धत्त तेरी की...', 'आदिपुरुष' के विवाद पर अब सामने आईं नेहा सिंह राठौर, मनोज मुंतशिर के लिए क्या कहा?
नेहा सिंह राठौर ने मनोज मुंतशिर पर कसा तंज ( Image Source : ABP Live )

पटनाफिल्म 'आदिपुरूष' (Adipurush Movie) रिलीज होने के बाद से लगातार विवादों में है. कहीं बैन लगाने की मांग हो रही है तो कहीं सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म के डायलॉग लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) पर भड़ास निकाल रहे हैं. इसी बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने तंज कसते हुए मनोज मुंतशिर के लिए गीत लिख दिए हैं. गाने का टाइटल है 'धत्त तेरी की...'. रविवार (18 जून) को नेहा सिंह राठौर ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए मनोज मुंतशिर को टैग किया है. 

Powered By
Loaded4.39%

दरअसल फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हुई थी जिसके बाद से दर्शकों ने डायलॉग को लेकर मनोज मुंतशिर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग इस फिल्म ने नाखुश नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में रामायण के पात्रों से भी छेड़छाड़ की गई है जिससे लोग नाराज हैं. ऐसे में 'ठीक बा' फेम नेहा सिंह राठौर ने गाने के जरिए हमला तो बोला है, उन्होंने सवाल भी उठाए हैं.

सेंसर बोर्ड पर फिल्म के रिलीज को लेकर सवाल

गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर ने राइटर मनोज मुंतशिर पर राम के नाम पर फंडिंग पाने की और राम नाम को गिरवी रख कर पैसा कमाने की बात कही है. वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर कर कहा- "मुंतशिर ने जो किया सो किया, सेंसर बोर्ड ने ऐसी फिल्म को रिलीज कैसे हो जाने दिया? क्या एक दो कौड़ी का घटिया लेखक और लीचड़ आदमी इतनी बड़ी संस्था पर इसलिए भारी पड़ गया क्योंकि वो सरकार का लाडला चाटुकार है?"

बदले जाएंगे फिल्म के डायलॉग

बता दें कि विरोध के बाद फिल्म मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. इस फिल्म के उन डायलॉग्स को बदला जाएगा जिस पर आपत्ति जताई जा रही है. मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा, 'मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे.' साथ ही मनोज मुंतशिर ने ये भी बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 4000 से ज्यादा लाइनों के डायलॉग लिखे हैं जिनमें से पांच से जनता बेहद आहत हुई है. इसी को देखते हुए इसके डायलॉग बदलने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हम रंक हैं, वह लोग राजा', पप्पू यादव ने किसके लिए कही ये बात? पार्टी के गठबंधन को लेकर किया ये बड़ा एलान

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
VIEW IN APP
­

Post a Comment

0 Comments