Ticker

6/recent/ticker-posts

रात में गालों पर घिसना शुरू कर दें ये नेचुरल चीजें, हफ्तेभर में चमक उठेगा चेहरा, ग्लो देख लोगों की नहीं हटेंगी आपसे नजरें

 


Ndtv IndiaNdtv India
ट्रेंडिंग स्टोरीज़

रात में गालों पर घिसना शुरू कर दें ये नेचुरल चीजें, हफ्तेभर में चमक उठेगा चेहरा, ग्लो देख लोगों की नहीं हटेंगी आपसे नजरें

Glowing Skin Home Remedies: चेहरे को चमकाने के लिए हमारे पास जो खाली और शांत समय होता है वह रात का है. इसलिए हमें नाइट स्किन केयर रूटीन में कुछ ऐसे कारगर नुस्खों को शामिल करने की जरूरत है जो जल्द असर करें. यहां कुछ चीजें हैं जिनको चेहरे पर लगाने से गजब का निखार मिलेगा.

ADVERTISEMENT
हेल्‍थ  Written by Avdhesh Painuly
रात में गालों पर घिसना शुरू कर दें ये नेचुरल चीजें, हफ्तेभर में चमक उठेगा चेहरा, ग्लो देख लोगों की नहीं हटेंगी आपसे नजरें

Glowing Skin Remedies: टमाटर का रस और मुल्तानी मिल्टी चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद हैं.

खास बातें

  • ग्लोइंग स्किन के लिए हल्दी और बेसन का फेस पैक कारगर है.
  • मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को रात में लगातर छोड़ दें.
  • यहां कुछ चीजें हैं जिनको चेहरे पर लगाने से गजब का निखार मिलेगा.

Skin Care: हर कोई अपने चेहरे को दमकाने के लिए कोशिश करता है और हम सभी चाहते हैं कि ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने के लिए हमें ज्यादा मेहनत न करनी पड़े. हालांकि कुछ घरेलू नुस्खे हैं जो कारगर हो सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेचुरल चीजें हमारे स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) के लिए सबसे प्रभावी हैं और बेहतरीन काम कर सकती हैं, क्योंकि प्राकृतिक चीजों के साइडइफेक्टस बहुत कम होते हैं और ये फायदा गजब का देती हैं. अगर आप एक ऐसे ही नाइट स्किन केयर रूटीन की तलाश में जो चेहरे की रौनक को एक लेवल और बढ़ा दे और बेदाग त्वचा (Clear Skin) को बनाए रखे तो हमारे पास एक ऐसा नुस्खा है जो कुछ ही दिनों में आपको दमकती स्किन (Glowing Skin) देगा और चेहरे के दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाएगा, आपको बस अपने चेहरे पर कुछ चीजों को मिलाकर लगाना है.

इन 7 कारणों से पड़ जाती हैं झाइयां, निखार की जगह दिखने लगते हैं दाग, ये 7 देसी नुस्खे कर देंगे Pigmentation को साफ

ग्लोइंग स्किन के लिए कारगर घरेलू नुस्खे | Effective Home Remedies For Glowing Skin

1. टमाटर का रस और मुल्तानी मिट्टी

ये चेहरे को चमकाने के लिए एक आसान उपाय है. आपको बस टमाटर के रस में दो मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच गुलाब जल मिलाना है. इसे चेहरे पर स्क्रब करना और कुछ देर बाद धो लेना है.

2. बेकिंग सोडा और गुलाब जल

इन दोनों सामग्रियों को घोलकर आपको एक पेस्ट तैयार कर लेना है. इसे अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए मसाज करें. ये डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए एकदम सही है और स्किन को चमकाने में मदद मिलती है.

देसी नुस्खे जो मिनटों में दूर करेंगे माथे का कालापन, ये हैं Forehead Tanning के लिए रामबाण उपाय...

3. हल्दी और बेसन

आपको करना सिर्फ इतना है कि हल्दी में बेसन को मिलाना है. साथ ही इसमें फ्रेश मलाई और दूध भी मिला सकते हैं. इसे 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें.

Jaggery Benefits: गुड़ खाने के फायदे | Eating Jaggery Empty Stomach

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ADVERTISEMENT

पढ़ें बॉलीवुड,राजनीति,खेल समाचार,देश और विदेश की ताजा समाचार अब हिंदी में (Hindi News)

Post a Comment

0 Comments