WhatsApp ने भले नहीं बताया लेकिन हम आपको बता देते हैं कि अब चैट के दौरान 1234 करने कि दिक्कत नहीं होगी. मतलब नंबर लिखना आसान हो जाएगा. इसके साथ बुलेट लगाने का भी प्रबंध हो गया है तो टेक्स्ट कोट करने का भी जुगाड़ हो गया. एक-एक करके तीनों बताते हैं.
WhatsApp वैसे तो छोटे से छोटे फीचर के बारे में ढोल नगाड़े बजाकर सबको बताता है लेकिन जब काम के तीन फीचर एक साथ रोल-आउट करता है, तो पानी का घूंट पी जाता है. पानी का घूंट मतलब मुंह से आवाज नहीं निकलती. दरअसल, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने तीन काम के फीचर (WhatsApp new text formatting tools) अपने प्लेटफॉर्म के लिए इनेबल किए और बताने की जहमत भी नहीं उठाई. कमाल की बात ये है कि तीनों ही फीचर यूजर्स को मैसेज लिखते समय खूब मदद करेंगे. मैसेज सुंदर और व्यवस्थित दिखेंगे और रौला तो जमेगा ही सही. लेकिन आप चिंता मत करो क्योंकि,
WhatsApp ने भले नहीं बताया लेकिन हम आपको बता देते हैं कि अब चैट के दौरान 1234 करने कि दिक्कत नहीं होगी. मतलब नंबर लिखना आसान हो जाएगा. इसके साथ बुलेट लगाने का भी प्रबंध हो गया है तो टेक्स्ट कोट करने का भी जुगाड़ हो गया. एक-एक करके तीनों बताते हैं.
1-2-3-4 गेट्स ऑन वॉट्सऐप फ्लोर- वॉट्सऐप पर चैट करते समय अगर किसी बात को नंबर के साथ लिखना पड़े तो अभी तक बड़ी मुश्किल होती थी. मसलन पहले कीपैड में जाकर 1 लिखो फिर टेक्स्ट. इसके बाद फिर कीपैड में जाकर पहले 2 लिखो. लिखते-लिखते आप थक जाओ. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सीधे 1 लिखिए उसके आगे डॉट (.) फिर अपना टेक्स्ट और इंटर मार दीजिए. अपने आप ही 2 लिखा आ जाएगा. फिर 3 फिर 4 और आगे नंबर आते रहेंगे जब तक आप चाहेंगे.
ये भी पढें: WhatsApp, ई-मेल और SMS में आए लिंक्स फ़र्ज़ी हैं या नहीं, ऐसे पता चलेगा
0 Comments