Ticker

6/recent/ticker-posts

भूलकर भी न करें ये काम! हैक हो सकता है आपका WhatsApp; अकाउंट सिक्योरिटी का ऐसे रखें ख्याल

 

डिजिटल युग में साइबर अपराधियों से बचकर रहना बेहद जरूरी है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अकाउंट सिक्योरिटी का ख्याल रखा जाना जरूरी है। वॉट्सऐप केवल चैटिंग ही नहीं पेमेंट फाइल-शेयरिंग और कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल होता है। ऐसे में आपकी एक छोटी-सी लापरवाही आपके लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकती है। आप कंपनी के बताए तरीके से वॉट्सऐप अकाउंट सिक्योरिटी का ख्याल रख सकते हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublish:Fri, 02 Feb 2024 08:00 AM (IST)Updated:Fri, 02 Feb 2024 08:00 AM (IST)
भूलकर भी न करें ये काम! हैक हो सकता है आपका WhatsApp; अकाउंट सिक्योरिटी का ऐसे रखें ख्याल
हैक हो सकता है आपका WhatsApp, भूलकर भी करें ये काम

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप आज के समय में एक पॉपुलर चैटिंग ऐप है। हालांकि,ऐप के बड़े यूजर बेस की वजह से ही मेटा का यह प्लेटफॉर्म साइबर अपराधियों की नजर में रहता है।

prime article banner

वॉट्सऐप यूजर को ठगने के लिए साइबर अपराधी नित-नए हथकंडे अपनाते हैं। यही वजह है कि वॉट्सऐप अकाउंट को लेकर सिक्योरिटी की चिंता हर दूसरे यूजर को रहती है।

अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं अपने अकाउंट की सिक्योरिटी का ख्याल वॉट्सऐप के बताए तरीके के साथ ही रख सकते हैं। अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए वॉट्सऐप खुद अपने यूजर्स को खास सलाह देता है।

कौन-सी गलती पड़ेगी भारी

वॉट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए बेहद जरूरी है कि आप ऐप के अपडेट वर्जन का ही इस्तेमाल करें। अगर आप इसको लेकर लापरवाही बरतते हैं तो यह आपके अकाउंट को हैक करवाने की बड़ी वजह बन सकता है।

वॉट्सऐप अकाउंट अपडेट करना क्यों जरूरी

दरअसल, वॉट्सऐप की ओर से यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट्स पेश किए जाते हैं। नए अपडेट्स के साथ नए फीचर्स को जोड़ा जाता है। इन नए बदलावों के साथ हर अपडेट पर वॉट्सऐप अकाउंट पहले से ज्यादा सिक्योर होता है।

वैसे तो वॉटसऐप को अपडेट करने की जरूरत नहीं होती, यह यूजर्स के लिए खुद ही अपडेट हो जाता है। लेकिन वॉट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे प्ले स्टोर से समय-समय पर ऐप को अपडेट करते रहें।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp Companion Mode: एक वॉट्सऐप अकाउंट को कितने डिवाइस में कर सकते हैं इस्तेमाल, यहां समझें अपने काम की बात

नहीं एक्सेस कर पा रहे वॉट्सऐप तो करें ये काम

अगर आप वॉट्सऐप अकाउंट का एक्सेस खो चुके हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप की ओर से सलाह दी जाती है कि ऐसी स्थिति में यूजर अपने नंबर को दोबारा रजिस्टर्ड करवा सकता है।

वॉट्सऐप का दावा है कि अकाउंट एक्सेस खोने के बाद भी आपकी चैट्स को कोई नहीं पढ़ सकता है। यह सुरक्षित रहती है।

Loading video

chat bot
आपका साथी

Post a Comment

0 Comments