कैसे जानें कि सामने वाले के दिमाग में क्या चल रहा है? 9 साइकोलॉजिकल ट्रिक्स की लें मदद, आसानी से पता चल जाएगा राज
Psychology tricks to read mind: सामने वाले इंसान के दिमाग में क्या चल रहा है? यह जानने की इच्छा शायद हर किसी की होती है. लेकिन कैसे? हमारे पास कोई जादू की छड़ी तो नहीं है, न ही हम मिस्टर इंडिया हैं. तो हम किसी के मन की बात जानेंगे कैसे? हालांकि, हमारी शारीरिक गतिविधियां और इशारे हमारे विचारों और भावनाओं को बेहतर समझने में मदद कर सकते हैं. ऐसे में उनकी गतिविधियों को समझना होगा. इन्हीं को लेकर एक्सपर्ट ने कुछ साइकोलॉजिकल ट्रिक्स बताए हैं. इन साइकोलॉजिकल ट्रिक्स मदद से आप दूसरे के मन की बात समझ सकते हैं. आइए दिल्ली विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अरुणा ब्रूटा से विस्तार से समझते हैं इस ट्रिक्स के बारे में-
- News18 हिंदीLast Updated: February 10, 2024, 08:54 IST
- Written byLalit Kumar
आंखों पर ध्यान दें: नजरें कई बार दिल ही नहीं दिमाग का भी हाल बता देती है. एक्सपर्ट के अनुसार, अगर कोई शख्स दाईं तरफ और फिर ऊपर की तरफ देखे, इसका मतलब है कि वो झूठ बोल रहा है. इस तरह से देखने से इंसान के इमैजिनेशन पावर एक्टिवेट हो जाती है. वहीं, बाईं तरफ और फिर नीचे की तरफ देखने का अर्थ है कि बोलने वाला फैक्ट्स याद कर रहा है या थॉट्स रिकलेक्ट कर रहा है. (Image- Canva)
हाथों के जेस्चर देखें: यदि कोई मीटिंग के दौरान किसी सवाल पर पूरा हाथ ऊपर उठाए, इसका मतलब है कि उसे अपने जवाब पर पूरा भरोसा है. अगर कोई शख़्स हेड लेवल से नीचे रखे है तो इसका मतलब है कि वो काफी इन्सिक्योर है. वहीं, यदि हथेलियां ऊपर की ओर हैं यानी आप कुछ सजेस्ट कर रहे हैं या पूछ रहे हैं. अगर हथेलियां नीचे की तरफ हैं यानि आप कुछ ऑर्डर कर रहे हैं या डिमांड कर रहे हैं. (Image- Canva)
मिरर टेक्नीक: सामने वाले को जानने के लिए आप सामने वाले के बॉडी पोस्चर और पर्सनैलिटी ट्रेट्स को कॉपी कर सकते है. ये कुछ-कुछ वैसा है कि जैसा खुद को सामने वाले के सिचुएशन में डालकर देखना. ऐसा करने से आप सामने वाले को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे. जानकारों की मानें तो एक्शन रेप्लिकेट करने से सामने वाला सहज महसूस करता है और खुलकर अपनी परेशानियों पर बात करने पर मजबूर होता है. (Image- Canva)
तुक्का लगाएं: यदि आपको लगता है कि सामने वाला आपसे कुछ छिपा रहा है तो तुक्का लगाना भी एक तरीका है. हालांकि, ये ऐसे शख्स पर एप्लीकेबल है, जिसे आप अच्छे से जानते हैं या दोस्त हो. जैसे ही आपने सही बात गैस कर ली, सामने वाले का एक्सप्रेशन बदल जाएगा. ध्यान रहे कि यदि आप चाहते हैं कि सामने वाला खुद से आपको बताए तो आपको उनसे बातें जारी रखनी होगी. (Image- Canva)
फेक स्माइल: फेक स्माइल पर ही दुनिया कायम हो चली है. बहुत से लोग असली में मुस्कुराना भूल ही चुके हैं. फिलोसॉफिकल बात से हटकर अब साइकोलॉजी पर आते हैं. सामने वाले की स्माइल रियल है या फेंक ये पत करने की भी एक ट्रिक है. रिंकल्स से पता चलता है कि स्माइल असली है या नकली. अगर कोई फ़ेक स्माइल कर रहा है तो उनकी आंखें नहीं मुस्कुराएंगी. अगली बार गौर करिएगा. (Image- Canva)
चलने का ढंग: अगर किसी के चलने-फिरने के तरीके में तुरंत-तुरंत बदलाव आए. या फिर कोई अपना सिर झुकाए रखे, इसका मतलब है कि उस इंसान में आत्मविश्वास की कमी है. अगर आप किसी टीम के लीड हैं तो ऐसे कर्मचारी पर थोड़ा ध्यान दें. अगर आपको अपने दोस्त में ये ट्रेट्स दिखे तो उसे सपोर्ट दें. अगर उस इंसान से आपके रिश्ते अच्छे हैं तो आप सीधे सवाल भी पूछ सकते हैं. (Image- Canva)
सिर हिलाना: साइकोलॉजिस्ट्स के अनुसार, इस एक्शन से सामने वाले के माइंड के राज पता चल सकता है. कई बार ऐसा होता है कि यदि सामने वाले ने जो सुना वो उसे पसंद नहीं आया, तब वो काफी जोर-जोर से सिर हिलाता है. अगर किसी को ज्यादा डाउट्स हों या सही से समझ न आए तो भी वो जोर-जोर से सिर हिलाते हैं. ऐसे में बोलने वाले को थोड़ा रुकना चाहिए और अपने बताने का तरीका बदलना चाहिए. (Image- Canva)
पर्सनैलिटी से आइडिया लगाएं: हर इंसान की अलग पर्सनैलिटी होती है. कुछ ऐसे फ़ैक्ट्स हैं जिसकी मदद से आप सामने वाले के माइंड और मन को पढ़ सकते हैं. जैसे- वो रिस्क को कैसे हैंडल करते हैं? स्ट्रेस्ड सिचुएशन में उनका व्यवहार कैसा होता है? रिलैक्स्ड सिचुएशन में उनका व्यवहार कैसा होता है? वो ज़्यादा इन्ट्रोवर्ट हैं या एक्सट्रोवर्ट? (Image- Canva)
डिस्टेंस पर ध्यान दें: सामने वाले के मन को पढ़ने का डिस्टेंस का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. साइकोलॉजिस्ट्स की राय है कि अगर आप बात करते हुए किसी के तरफ़ आगे बढ़ते हैं और सामने वाला पीछे हटता है, इसका मतलब है आप दोनों का कनेक्शन म्युचअल नहीं है. दो लोगों के बीच के रिश्ते के बारे में दोनों के बीच के डिस्टेंस को देखकर बताया जा सकता है. (Image- Canva)
0 Comments