Ticker

6/recent/ticker-posts

मानसून में घूमने निकलने से पहले ध्यान दें...बना लें ये जरूरी चेकलिस्ट, वर्ना किरकिरा हो सकता है ट्रिप का मजा


 मानसून में घूमने जाएं तो ध्यान दें

 
वेदर फोरकॉस्ट चेक करें
मानसून में अगर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले जिस जगह जा रहे हैं, वहां का वेदर फोरकास्ट चेक करें. इससे आप भूस्खलन और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी पा सकते हैं. आपको हमेशा पता रहेगा कि किस जगह कब जाना चाहिए और कब नहीं. 
 
भारी सामान, ट्रिप पर करेगा परेशान
मानसून में घूमने जाने से पहले बैग पैक करते समय ध्यान दें कि सिर्फ जरूरत का सामान ही पैक करके ले जाएं. इससे ज्यादा और बेकार के सामान ढोने से आप बच जाएंगे और आपको परेशान भी नहीं होना पड़ेगा. बारिश के वक्त ऐसे कपड़े ही ले जाएं, जो जल्दी सूख जाते हैं. बहुत महंगे और गैर जरूरी इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी ले जाने से बचें.
 
स्ट्रीट फूड से करें तौबा
मानसून में कहीं भी घूमने जाएं तो खानपान का पूरा ख्याल रखें. कभी भी स्ट्रीट फूड्स न खाएं, क्योंकि इससे फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. रास्ते में कभी भी पानी पीने से बचें. अपनी पानी की बॉटल को साथ रखें. इससे आप कई परेशानियों से बच सकते हैं और आपका ट्रिप भी खराब नहीं होगा.
 
वाटरप्रूफ बैग ही कैरी करें
बरसात के मौसम में घूमने जाने से पहले ध्यान दें कि गैजेट्स को सिर्फ वाटरप्रूफ बैग या एयरटाइट जिपलॉक से ही पैक करें. ऐसे फुटविटर ही पहने जिसेस आसानी से हाइकिंग और ट्रैकिंग हो सके. इससे कहीं चलने-फिरने में भी दिक्कतें नहीं होंगी.
 
यह भी पढ़ें


Post a Comment

0 Comments