Ticker

6/recent/ticker-posts

RBSE Class 10th Result 2023 : राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट

 


RBSE Class 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10th की वर्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी, हर साल वार्षिक बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र भाग लेते हैं इस वर्ष राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2023 से लेकर 11 अप्रैल 2023 के तक हुआ था, बोर्ड परीक्षा सम्पन्न हुए काफी समय हो चुका है, जिससे कि छात्रों में रिजल्ट को लेकर कई सवाल है कि कब तक जारी होगा राजस्थान कक्षा 10 रिजल्ट, तो छात्र रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं।

हम आपको बता दे कि RBSE Class 10th Result 2023 बोर्ड द्वारा रिजल्यट आज 02 जून को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा, आप इस वर्ष राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षा में भाग लिए हैं तो नीचे दिये गए लिंक के जरिए RBSE Class 10th Result को देख सकते हैं.

RBSE Class 10th Result 2023

RBSE Class 10th Result 2023 – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामRBSE Secondary 2023 Examinations
बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएसई)
रिजल्ट का नामराजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023
रिजल्ट जारी होने की तिथिजल्द ही (20 मई से पहले)
छात्रों की संख्यालगभग 11 लाख
आरबीएसई 8वीं रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए जरूरी विवरणरजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, जन्मतिथि
आधिकारिक वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in

RBSE Class 10th Result 2023 सम्बंधित जानकारी

राजस्थान बोर्ड परीक्षा रिजल्ट को आप अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं, जिसका लिंक आपको इस पोस्ट में नीचे की तरफ मिल जाएगा, राजस्थान के कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 10 लाख 68 हजार 383 छात्र शामिल हुए थे, जिनके बोर्ड परीक्षा के लिए राजस्थान बोर्ड द्वारा कुल 6081 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन लगभग समाप्त हो चुका है और अब बोर्ड को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करना है, इसलिए बोर्ड परीक्षा रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है, यदि आप इस वर्ष राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षा में भाग लिए हैं तो लगातार हमारे साइट पर विजिट करते रहे ताकि आपको रिजल्ट जारी होने की जानकारी सबसे पहले मिल पाए।

RBSE Class 10th Result 2023 कहाँ- कहाँ देख सकतें हैं जानें?

राजस्थान बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है इसलिए हम आज आपको बताएंगे कि, रिजल्ट जारी होने के बाद किन-किन वेबसाइटों के माध्यम से देख सकते हैं, अक्सर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अधिकारिक वेबसाइट का सर्वर स्लो हो जाता है जिससे कि बहुत से छात्र अपने रिजल्ट की जांच नही कर पाते हैं, इसलिए हम आज आपको बतएगें की आप अपने RBSE Class 10th Result 2023 को किन किन साइटों के माध्यम से देख सकते हैं, जो निम्नलिखित है-

  1. rajeduboard.rajasthan.gov.in
  2. rajresults.nic.in
  3. digilocker.gov.in

RBSE Class 10th Result 2023 ऐसे डाउनलोड करें?

राजस्थान बोर्ड परीक्षा कक्ष 10वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए सभी निर्देशो का पालन करें और अपने रिजल्ट की जांच करें।

  1. राजस्थान बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  2. उसके बाद रिजल्ट के सेक्शन में जाएं और RBSE Class 10th Result 2023 के लिंक खोजे और उसपर क्लिक करें।
  3. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको अपना रोलनबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी और उसके साथ कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  4. उसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  5. जिसका आप प्रिंट आउट भी ले सकतें हैं।

LIVE RBSE 10th, 12th Result 2023 Updates: फेल स्टूडेंट्स दे सकेंगे कंपार्टमेंट एग्जाम

जो उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड 10th एग्जाम में फेल हो जायेंगे उनके लिए बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन जून में किया जा सकता है। 

RBSE 10th Result – पिछले वर्ष का पासिंग प्रतिशत

वर्षकुल छात्रलगभग पास प्रतिशतलड़को का पासिंग प्रतिशतलड़कियों का पासिंग प्रतिशत
2021115220180.6379.9981.41
201910,98,13279.8579.4580.35
201810,58,01879.8679.7979.95
2017107279978.9679.0178.89
201610,51,10575.8976.0275.7
2015106954778.177.8778.41

नीचे की तरफ हम आपको राजस्थान बोर्ड के प्रत्येक वर्ष के पासिंग छात्रों की सूची दिए हैं जिसको देखकर आप Rajasthan RBSE Class 10th Result में पास छात्रों का आकलन कर सकतें है और समझ सकतें है कि राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं का रिजल्ट के दौरान कितने प्रतिशत छात्र पास होते हैं।

Rajasthan RBSE Class 10th Result सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े

वर्षरजिस्ट्रेशन की संख्याकुल पास छात्र
20211152201929045
20191098132876848
20181058018844909
20171072799847063
20161051105797672
20151069547835274

Post a Comment

0 Comments