एजुकेशन
- 09 सितंबर 2018,
- अपडेटेड 4:21 PM IST
- 1/8
- 2/8
समलैंगिकों को आम बोलचाल की भाषा में एलजीबीटी (LGBT) यानी लेस्बियन (LESBIAN ), गे(GAY), बाईसेक्सुअल (BISEXUAL) और ट्रांसजेंडर (TRANSGENDER) कहते हैं. वहीं कई और दूसरे वर्गों को जोड़कर इसे क्वियर (Queer) समुदाय का नाम दिया गया है. इसलिए इसे LGBTQ भी कहा जाता है.
- 3/8
जानें क्या है समलैंगिकता: किसी भी समान लिंग के व्यक्ति के साथ यौन आकर्षक समलैंगिकता कहता है. नीचे की स्लाइड्स में LGBTQ का मतलब समझाया गया है.
- 4/8
L (लेस्बियन) - ये शब्द उन महिलाओं के लिए उपयोग किया जाता है जो दूसरी महिलाओं की ओर आकर्षित होती हैं. उनसे प्यार करती हैं और यौन संबंध बनाना चाहती है. वहीं आपको बता दें इसमें ऐसा भी हो सकता है कि एक महिला का बर्ताव और लुक एक पुरुष की तरह ही हो और संबंध महिला से ही हो.
- 5/8
G (‘गे’) - ये शब्द उनके लिए इस्तेमाल किया जाता है जो एक आदमी होकर आदमी की ओर आर्कषित हो.
- 6/8
T- (ट्रांसजेंडर)- ये थर्ड जेंडर में आते हैं. ये वो लोग होते हैं जिनके जननांग( प्राइवेट पार्ट) पैदा होते वक्त पुरुष की तरह होते हैं और जिसे लड़का माना जाता है. लेकिन समय के साथ जब ये लोग बड़े होते हैं और अपने अस्तित्व को पहचनाते हैं तो खुद को लड़की मानते हैं. तो उन्हें 'ट्रांसवुमेन' कहा जाएगा और इसके उलट हो जाए तो उन्हें 'ट्रांसमेन' कहा जाएगा.
- 7/8
- 8/8
0 Comments