Ticker

6/recent/ticker-posts

Diploma Courses After 12th: बारहवीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्सेज में हैं रोजगार की असीम संभावनाएं

 


Diploma Courses After 12th: देशभर में सभी बोर्ड धीरे-धीरे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर रहे हैं। 12वीं करने के बाद स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता के मन में तरह-तरह के सवाल उभरते हैं। अपने बच्चों के भविष्य को लेकर वे सोचते हैं कि कौन-सा ऐसा कोर्स कराया जाए जिससे आगे चलकर उनका बच्चा बेरोजगार न रहे और भविष्य में नयी ऊँचाइयों को छुए। हम यहाँ कुछ ऐसे ही डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं। इन डिप्लोमा कोर्सेज को करने के बाद आपके पास रोजगार के कई विकल्प तुरंत ही खुल जायेंगे। इन कोर्सेज को करने के बाद आप इन क्षेत्रों में अपने सफल कैरियर का निर्माण कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन फार्मेसी (डीफार्मा)

डीफार्मा कोर्स 2 वर्षीय होता है। इसको करने के लिए उम्मीदवार ने 12 कक्षा पीसीएम या पीसीबी से उत्तीर्ण किया हो। कई संस्थान इस कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देते हैं तो कई कॉलेजेस में मेरिट के आधार पर भी प्रवेश दिया जाता है। यह कोर्स करने के बाद आपको विभिन्न मेडिसिन कंपनियों में तुरंत ही नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा आप इस कोर्स को करके खुद का मेडिकल स्टोर या दवाइयों की कंपनी खोल सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट

12वीं के बाद आप डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, क्रूज जहाज, किचन मैनेजमेंट में नौकरी की भरमार होगी। इसके साथ आप नौसेना में हॉस्पिटैलिटी सर्विस और एयरलाइन कैटरिंग के क्षेत्र में भी कैरियर संवार सकते हैं। उच्च पदों पर पहुंचने के लिए आप होटल मैनेजमेंट में स्नातक करके और भी क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

कंप्यूटर साइंस

वर्तमान समय में कोई भी कार्य कंप्यूटर के बिना असंभव होता है। बड़े-बड़े काम कंप्यूटर पर एक कमांड के जरिये कंट्रोल किए जाते है। अगर आपका पसंदीदा विषयों में से कंप्यूटर है तो आप 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर सकते हैं। इस क्षेत्र में डिप्लोमा करने के बाद आपको विभिन्न आईटी, सीएस एवं एमएनसी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिल सकती है।

एनीमेशन

12वीं के बाद आप एनीमेशन में डिप्लोमा करने के पश्चात इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं। इस डिप्लोमा कोर्स को करने के पश्चात् आपके पास फिल्म प्रोडक्शन हाउस, टीवी चैनल, ऐड एजेंसी, गेम इंडस्ट्री, डिजिटल मेकिंग फिल्म प्रोडक्शन हाउस, पोस्ट प्रोडक्शन हाउस, वेब इंडस्ट्री आदि क्षेत्रों में रोजगार के बहुत से विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके साथ आप इस क्षेत्र में फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

आईटीआई

इस कोर्स को छात्र 10वीं के बाद ही कर सकते हैं। आईटीआई में डिप्लोमा हासिल करने के बाद आप विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं। इस कोर्स के दौरान विभिन्न ट्रेड के अंतर्गत रोजगारपरक चीजों का अध्ययन कराया जाता है। इनको सीखकर आप खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आईटीआई पास छात्रों को इंडियन आर्मी, भारतीय रेलवे, ऑयल एवं नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भी रोजगार मिलने का चांस रहता है।

नर्सिंग

12वीं के बाद आप नर्सिंग इन डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद हेल्थ सेक्टर में आपके लिए रोजगार की कमी नहीं होगी। अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं। इसके अलावा आप प्राइवेट अस्पताल एवं क्लीनिक्स में भी काम कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी नौकरियों के लिए भी आप योग्यता धारण कर लेते हैं। सरकारी भर्ती निकलने पर आप उनमें अप्लाई कर सकते हैं।

R. O. No. 12441/ 142
सुझाए गए समाचार

Contact Us

Owner/Editor: Harish Tiwari
Address: C-12, Press Complex
T.P.Nagar – Korba (C.G)
Contact: 9926838222, 7241111520
Mail: vedantsamachar2020@gmail.com
Reg /UAM No: CG10D0002171

MAY 2023
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031 

Disclaimer

साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री ( समाचार / फोटो / विडियो आदि ) शामिल होगी . वेदांत समाचार इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। वेदांत समाचार में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता / खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, वेदांत समाचार या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्याय क्षेत्र कोरबा होगा.

Post a Comment

0 Comments