Ticker

6/recent/ticker-posts

द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर जम्मू-कश्मीर में दो गुटों में बवाल, कई घायल, महबूबा मुफ्ती ने बताई साजिश

ABP LiveUpdated at: 16 May 2023 07:27 AM (IST)
FOLLOW US: 

The Kerala Story Film: बताया जा रहा है कि मेडिकल छात्रों के दो गुटों में द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर बवाल मच गया. जिसके बाद दोनों गुटों आपस में भिड़ गए और 5 मेडिकल छात्र घायल हो गए.

'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर जम्मू-कश्मीर में दो गुटों में बवाल, कई घायल, महबूबा मुफ्ती ने बताई साजिश

'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर जम्मू-कश्मीर में दो गुटों में बवाल ( Image Source : ABP Live )

NEXTPREV

The Kerala Story Film: 'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर जहां सियासी घमासान जारी है तो वहीं अब जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मेडिकल छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसके बाद 5 मेडिकल छात्र घायल हो गए हैं. इसे लेकर मेडिकल के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसी के साथ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.


पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि केंद्र सरकार हिंसा भड़काने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) से अनुरोध किया है कि मामले में संज्ञान लें और दोषियों को सजा दिलाएं. वहीं घटना के बाद एसएसपी ने भी मामले की जांच की बात कही है. 


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, यह मामला जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है, जहां बॉयज हॉस्टल में द केरल स्टोरी फिल्म के चलते छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद पांच मेडिकल छात्र घायल हो गए हैं. इसी के साथ एमबीबीएस के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आईं. 


प्रदर्शन करने वाले छात्रों के मुताबिक प्रथम वर्ष के छात्रों के ऑनलाइन स्टडी ग्रुप में फिल्म को लेकर बवाल शुरू हुआ. इतना ही नहीं छात्रों ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर हाथापाई करने का भी आरोप लगाया है. अब प्रदर्शनकारियों ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के बाद एसएसपी ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में हाथापाई की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


Rajasthan Politics: सचिन पायलट को मिला गहलोत सरकार के मंत्री का साथ! अपनी ही सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 

Published at: 16 May 2023 06:58 AM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright 2022, ABP News. All rights reserved.

Post a Comment

0 Comments