12वीं करने के बाद मिलेगी अच्छी जॉब, करें ये डिप्लोमा कोर्स
सीबीएससी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार लंबे समय से किया जा था। 5 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच आयोजित हुई 12वीं परीक्षा का रिजल्ट कुछ दिनों पहले सामने आ चुका है। ऐसे में सभी छात्रों के सामने यह समस्या खड़ी हो जाती है कि अब क्या किया जाए? हमारे लिए कौन-सा कोर्स सही है? किस कोर्स को करने के बाद जल्दी जॉब मिल जाती है।
करियर को लेकर कई तरह के सवाल मन में होते हैं, जिसका फैसला लंबे समय के बाद लिया जाता है। बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद कई स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए अपना कोर्स चुनते हैं और फिर कॉलेज शुरू होने का इंतजार करते हैं। ऐसे में अगर आप भी जॉब या फिर कोर्स तलाश रहे हैं, तो हम आपको ऐसे हैक्स साझा कर रहे हैं, जिसे करने के बाद आपकी तुरंत पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब लग सकती है।
तो चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से करियर ऑप्शन्स हैं जिसमें आप अच्छी कमाई कर सकती हैं।
फॉरेन लैंग्वेज में डिप्लोमा
आजकल फॉरन लैंग्वेज का काफी डिमांड है। अगर आपको फॉरेन लैंग्वेज में दिलचस्पी है, तो 12वीं के बाद फॉरेन लैंग्वेज का डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है। बता दें कि इस डिप्लोमा को करने में आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और आप आसानी से यह डिप्लोमा कर भी लेंगे।
फॉरेन लैंग्वेज में डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी कंपनी में ट्रांसलेट, मार्केटिंग मैनेजर या लैंग्वेज टीचर के तौर पर काम कर सकते हैं। इन दिनों कोरियन लैंग्वेज, चाइनीस लैंग्वेज या फ्रेंच लैंग्वेज का क्रेच काफी देखा जा रहा है। बेहतर होगा कि आप कोरियन लैंग्वेज में डिप्लोमा कोर्सकरें।
इसे ज़रूर पढ़ें-कम पैसे में करें ये कोर्स, हर महीने हजारों में होगी कमाई
डिजाइनिंग में डिप्लोमा
अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकते हैं। डिजाइनिंग में वैसे तो बहुत सारे कोर्स हैं, लेकिन डिप्लोमा करना बेहतर है क्योंकि यह थोड़ा सस्ता होता है। आप फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग और ग्राफिक्स डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
इन कोर्स को करने के लिए ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। आपको बस 6 महीने से 1 साल होगा और पूरा हो जाने के बाद जॉब के साथ-साथ आप अपना बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं।
कोडिंग में डिप्लोमा
आपको यह कोर्स थोड़ा नया लग सकता है, लेकिन इसमें बहुत स्कोप है। बता दें कि कोडिंग, जिसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भी कहा जाता है। मतलब निर्देशों का सेट है, जो कंप्यूटर को बताता है कि उसे क्या करना है। कोडिंग का डिप्लोमा 1 साल की अवधि का होता है। कोर्स के बाद किसी भी कंपनी में जॉब अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आप ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो कोडिंग में डिप्लोमाबेस्ट रहेगा। मगर कंप्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए शैक्षिक आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं। ज्यादातर कंप्यूटर प्रोग्रामर के पास कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होती है।
इसे ज़रूर पढ़ें-10वीं के बाद चाहिए बढ़िया जॉब तो कर सकते हैं ये डिप्लोमा कोर्स
आर्ट टीचर में डिप्लोमा
अगर आपका इंटरेस्ट पेंटिंग या ड्राइंग में है, तो अपनी इस कला को आप पैसे कमाने का जरिया बना सकते हैं। जी हां, 12वीं के बाद आर्ट टीचिंग में डिप्लोमा कोर्सकिया जा सकता है। इस डिप्लोमा को करके आसानी से टीचिंग लाइन में करियर बनाया जा सकता है।
इसपर पैसे थोड़े ज्यादा लग सकते हैं, लेकिन जॉब करने के ऑप्शन बहुत हैं। भारत सरकार अथवा राज्य सरकारें भी समय- समय पर कला अनुदेशकों की वैकेंसी जारी करती हैं। इसमें कला विषय के डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपके मन में अपने करियर से जुड़ा कोई सवाल है, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
0 Comments