Ticker

6/recent/ticker-posts

Nancy Pelosi Taiwan Visit: ड्रैगन की चेतावनी को दरकिनार कर ताइवान पहुंचीं नैंसी पेलोसी, बौखलाए चीन ने अब उठाया ये बड़ा कदम

 



Nancy Pelosi Taiwan Visit: ड्रैगन की चेतावनी को दरकिनार कर ताइवान पहुंचीं नैंसी पेलोसी, बौखलाए चीन ने अब उठाया ये बड़ा कदम
  • 3hr
  • 7 shares

Nancy Pelosi In Taiwan: बीजिंग की चेतावनी के बावजूद अमेरिकी हाउस स्पीकर पेलोसी नैंसी पेलोसी ताइवान की राजधानी ताइपे (Taipei) पहुंचीं.

Nancy Pelosi in Taipei: अमेरिकी हाउस स्पीकर (US House Speaker) नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi's) की ताइवान यात्रा से नाखुश, चीन ने द्वीप को प्राकृतिक रेत (Natural Sand) का निर्यात रोक देने की घोषणा की है.

जीटीएन न्यूज ने चीनी वाणिज्य मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है. इसके साथ ही चीन ने ताइवानी कंपनियों (Taiwanese Companies) के खिलाफ कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. बता दें कि बीजिंग की चेतावनी के बावजूद पेलोसी मंगलवार 2 अगस्त को ताइवान की राजधानी ताइपे (Taipei) पहुंचीं.

चीन ने पेस्ट्री, पके हुए माल और मिठाई का उत्पादन करने वाली कई ताइवानी कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंधों और आयात प्रतिबंधों की भी घोषणा की है. मंगलवार को, चीन ने ताइवान की कई खाद्य कंपनियों (Food Companies) के उत्पादों के आयात को अस्थायी रूप से रोक दिया.

फोकस ताइवान के मुताबिक ताइवान की कृषि परिषद (सीओए) ने बताया कि ब्लैक लिस्ट (Black List) में डाली गई कंपनियों में चाय की पत्ती, सूखे मेवे, शहद, कोकोआ बीन्स और सब्जियों के उत्पादकों के साथ-साथ मछली पकड़ने वाले लगभग 700 जहाज शामिल हैं.

ताइवानी कंपनियों के खिलाफ चीन की बड़ी कार्रवाई
चीन के सीमा शुल्क के सामान्य प्रशासन (China's General Administration of Customs) के डाटा (Data) से पता चलता है कि कई ताइवानी कंपनियां जिनकी पंजीकरण स्थिति अपडेटेड है, वे भी प्रतिबंध से प्रभावित हुई हैं. फोकस ताइवान के मुताबिक अपनी वेबसाइट पर, सीमा शुल्क प्रशासन ने "क्रैकर्स, पेस्ट्री और नूडल्स" श्रेणी के तहत कुल 107 पंजीकृत ताइवानी ब्रांडों को सूचीबद्ध किया है, जिनमें से 35 कंपनियों को अप-टू-डेट पंजीकरण होने के बावजूद "अस्थायी रूप से निलंबित आयात" के रूप में लेबल किया गया है.

Post a Comment

0 Comments