Ticker

6/recent/ticker-posts

12वीं पास को 10 हजार रुपये तक देगी सरकार, इन टॉप 5 स्कॉलरशिप्स के लिए करें अप्लाई

 

12वीं के बाद हायर स्टडी की फीस और बेहतर कॉलेज में एडमिशन के लिए सरकार की ओर से कई स्कॉलरशिप योजनाएं चलाई जाती हैं.

12वीं पास को 10 हजार रुपये तक देगी सरकार, इन टॉप 5 स्कॉलरशिप्स के लिए करें अप्लाई
12वीं पास छात्रों के लिए सरकारी स्कॉलरशिप
Image Credit Source: TV9 Hindi
author

TV9 Hindi | Edited By: 

Jul 28, 2022 | 4:08 PM

देश के कई क्षेत्रों में आज भी ऐसा होता है कि अच्छे नंबर से 12वीं पास होने के बाद छात्र आर्थिक समस्या की वजह से हायर स्टडी नहीं कर पाते हैं. ऐसे मेधावी छात्रों के लिए सरकार की ओर से स्कॉलरशिप योजनाएं चलाई जाती हैं. इन स्कॉलरशिप की मदद से हायर स्टडी के लिए फीस और बेहतर कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. कुछ ही छात्र इन स्कॉलरशिप का लाभ उठा पाते हैं. यहां इस आर्टिकल में ऐसे ही Government Scholarships के बारे में बता रहे हैं, जिनका लाभ 12वीं पास छात्र अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए ले सकते हैं.

1. CSSS- Central Sector Scheme of Scholarship

12वीं के बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप चलाई जाती है. यह स्कॉलरशिप स्कीम करीब 82,000 छात्रों के लिए होती है. इसमें 41,000 लड़के और 41,000 लड़कियों को सिलेक्ट किया जाता है. इसमें यूजी कोर्स के लिए 10,000 रुपये हर साल दिए जाते हैं.

इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए छात्रों के अंक 80 पर्सेंटाइल से ऊपर होने चाहिए. साथ ही, परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसमें आवेदन करने के लिए National Scholarship Portal की ऑफिशियल वेबसाइट- scholarships.gov.in पर जाना होगा.

2. PM Scholarship Scheme

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम सरकार की ओर से दी जाने वाली बेहद शानदार स्कॉलरशिप है. इसका लाभ पूर्व सेनानियों और पूर्व भारतीय तटरक्षक बल के जवानों के बच्चों और उनकी विधवा पत्नियों को मिलता है. यह स्कॉलरशिप टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट- scholarships.gov.in पर जाना होगा.

3- KVPY- Kishor Vaigyanik Protsahan Yojana

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना स्कॉलरशिप विज्ञान के क्षेत्र में दी जाती है. भारत सरकार के अधीन आने वाली डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) की ओर से 12वीं पास छात्रों के लिए ऑफर की जाती है. इस स्कॉलरशिप के माध्यम से बेसिक साइंस के छात्रों को 5000 से 7000 रुपए प्रतिमाह की फेलोशिप दी जाती है.

हाल ही में, DST की ओर से जानकारी दी गई कि, नेशनल प्रोग्राम किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना को INSPIRE में शामिल किया जाएगा. KVPY के लिए उम्मीदवारों का चयन एक एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से होता है. इस योजना के माध्यम से चयनित छात्रों को 5 वर्ष तक फेलोशिप दी जाती है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट- kvpy.iisc.ernet.in पर जाएं. करियर की खबरें यहां देखें.

4. AICTE Pragati Scholarship

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन की ओर से प्रगति स्कॉलरशिप योजना चलाई जा रही है. इसमें 12वीं पास होने के बाद 5000 लड़कियों को ये स्कॉलरशिप दी जाती है. इसमें डिप्लोमा कोर्स कराई जाती है. मेरिट के आधार पर योग्य कैंडिडेट सिलेक्ट किया जाता है. वेबसाइट- aicte-pragati-saksham-gov.in पर इसकी पूरी डिटेल्स देख सकते हैं.

5. Medhavi National Scholarship

मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप मानव संसाधन विकास मिशन (HRDM), भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है. इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए परीक्षा में पास होना होगा. मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप के लिए आप ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट- medhavionline.org के माध्यम से कर सकते है.

Follow us on

Next Article

AIIMS में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, aiimsrajkot.edu.in पर करें अप्लाई

AIIMS Rajkot की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

AIIMS Rajkot में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी जारी हुई है.
Image Credit Source: AIIMS Rajkot Website

TV9 Hindi | Edited By: 

Jul 31, 2022 | 10:17 PM

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, राजकोट में सरकारी नौकरी पाने का मौका सामने आया है. AIIMS Rajkot की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 82 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- aiimsrajkot.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख लें.

AIIMS Rajkot में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन आयोजित हुई है. इस वैकेंसी के लिए विज्ञापन 30 जुलाई को रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया था. इसमें आवेदन करने के लिए 30 दिनों का समय मिला है.

इन पदों पर होगी भर्तियां

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, राजकोट की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 82 पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती अभियान के द्वारा प्रोफेसर के 18 पदों, एडिशनल प्रोफेसर 13 पदों, एसोसिएट प्रोफेसर के 16 पदों और असिस्टेंट प्रोफेसर के 35 पदों पर भर्ती की जाएगी.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- aiimsrajkot.edu.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. उम्मीदवार अपना आवेदन पंजीकृत Speed Post के माध्यम से जमा करना होगा. इसमें डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से फीस जमा करना होगा. आवेदन भेजने का पता- प्रकोष्ठ, उप निदेशक (प्रशासन) एम्स, राजकोट अस्थायी परिसर, पीडीयू मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल, राजकोट (Rajkot) 360001 है.

एप्लीकेशन फीस

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3,000 रुपये रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / ईडब्ल्यूएस / बेंचमार्क विकलांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है. करियर की खबरें यहां देखें.

फीस भुगतान के लिए डिमांड ड्राफ्ट राजकोट, गुजरात में देय “एम्स राजकोट भर्ती” के पक्ष में बनवाना होगा. आपको बता दें कि एक बार जमा किया गया आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

Follow us on

Post a Comment

0 Comments