रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था.
लेकिन टी20 सीरीज से वे वापसी करने को तैयार हैं. 5 मैचों की सीरीज 29 जुलाई से शुरू हो रही है. सीरीज के अंतिम 2 मुकाबले अमेरिका में भी खेले जाने हैं. (Rohit Sharma And Martin Guptill Instagram )
टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने रोहित को झटका देते हुए उसने ताज छीन लिया है. गप्टिल टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. (AFP)
मैच में मार्टिन गप्टिल ने 40 रन बनाए. इसके अलावा फिन एलेन ने 101 रन की शतकीय पारी खेली. न्यूजीलैंड ने मैच में 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में ऑकलैंड की टीम 157 रन ही बना सकी. इस तरह से कीवी टीम ने यह मैच 68 रन से जीता. (martyguptill31)
35 साल के न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 116 टी20 इंटरनेशनल में 32 की औसत से सबसे अधिक 3399 रन बनाए हैं. 2 शतक और 20 अर्धशतक लगाया है. 105 रन की बेस्ट पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 136 का है. (@BLACKCAPS
0 Comments