Ticker

6/recent/ticker-posts

Aashram Season 3 में त्रिधा चौधरी को मात देंगी ईशा गुप्ता? लोगों को याद आए पुराने बोल्ड सीन्स


 


हिंदी न्यूज़मनोरंजनAashram Season 3 में त्रिधा चौधरी को मात देंगी ईशा गुप्ता? लोगों को याद आए पुराने बोल्ड सीन्स

Aashram Season 3 में त्रिधा चौधरी को मात देंगी ईशा गुप्ता? लोगों को याद आए पुराने बोल्ड सीन्स

Aashram Season 3 Trailer: आश्रम 3 का ट्रेलर आउट होने के बाद लोग त्रिधा चौधरी के बोल्ड सीन याद कर रहे हैं। इस ट्रेलर में उनकी बहुत कम झलक दिखाई गई जिससे फैन्स निराश हैं। वे और सीन्स की डिमांड कर रहे है

Aashram Season 3 में त्रिधा चौधरी को मात देंगी ईशा गुप्ता? लोगों को याद आए पुराने बोल्ड सीन्स
Kajal Sharmaटीम, लाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 13 May 2022 04:45 PM

इस खबर को सुनें

आश्रम 3 ( Aashram 3 Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सीरीज के फैन्स इसको देखकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। ट्रेलर में नया एंट्री ईशा गुप्ता की है। वहीं त्रिधा चौधरी (Tridha Chodhury)की एक झलक दिखाई गई है। इस पर उनके फैन्स और ज्यादा की डिमांड कर रहे हैं। लोगों ने सीजन 2 के बोल्ड सीन्स याद किए हैं। उनके फैन्स ने लिखा है कि सीरीज के पॉप्युलर होने का एक रीजन वह भी थीं। ट्रेलर में बॉबी देओल की भी तारीफ की जा रही है। वहीं ईशा गुप्ता को लेकर भी लोग एक्साइटेड हैं। ट्रेलर में ईशा के साथ बॉबी के बोल्ड सीन्स की झलक देखने को मिली है।


लोग बोले- त्रिधा के लिए देख रहे ट्रेलर


बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम का लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। इसका ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर इसके चर्चे हो रहे हैं। लोग सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बॉबी देओल और त्रिधा चौधरी के लिए सबसे ज्यादा क्रेज दिख रहा है। यूट्यूब वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया है, सीरीज में साफ दिख रहा है कि बॉबी बुरे ऐक्टर नहीं हैं, उन्हें बस अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत है। एक और ने लिखा है, त्रिधा ट्रेलर में सिर्फ 1 सेकंड के लिए दिखीं। उम्मीद करते हैं उनके और सीन्स होंगे। क्योंकि सीरीज के लोकप्रिय होने की एक वजह वह भी हैं। एक और ने लिखा है, त्रिधा का बाबा के साथ इंटिमेट सीन। वहीं त्रिधा के एक फैन ने लिखा है कि सच बोलें तो ट्रेलर देखने भी त्रिधा की वजह से आए हैं।

संबंधित खबरें

 

Ek Badnaam... Aashram 3 Trailer: भगवान बने बाबा निराला का होगा राज या खुलेगा राज? बॉबी देओल की 'आश्रम 3' का ट्रेलर रिलीज


तकिये के साथ शूट हुआ था सीन


आश्रम के बोल्ड सीन्स के बारे में त्रिधा चौधरी पहले इंटरव्यू में बता चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि ये सीन करने में काफी दिक्कत हुई थी। उन्हें इस बात का डर था कि क्लिप्स से छेड़छाड़ करके कोई ये सीन वायरल न कर दे। त्रिधा ने बताया था कि सीन तकिए की मदद से फिल्माया गया था और सेट्स पर कई लोग थे। उनका कहना था कि लोगों को जैसा दिखता है वे वैसा ही समझते हैं। उन्हें नहीं पता होता कि ऐसे सीन्स कैसे फिल्माए जाते हैं। उन्होंने बॉबी देओल की भी तारीफ की थी। बताया था कि वह शादीशुदा हैं और इस बात का ध्यान रखा था कि मुझे कोी दिक्कत न हो। 

अगला लेख
हिंदी न्यूज़मनोरंजनAttack OTT: RRR के बाद अब ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार जॉन अब्राहम- जैकलीन फर्नांडिस की 'अटैक', जानें डिटेल्स

Attack OTT: RRR के बाद अब ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार जॉन अब्राहम- जैकलीन फर्नांडिस की 'अटैक', जानें डिटेल्स

हाल ही में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की फिल्म आरआरआर (RRR) की ओटीटी प्रीमियर डेट सामने आई, जिसके बाद जॉन की फिल्म अटैक (Attack) के फैन्स के लिए गुड न्यूज सामने आई है।

Attack OTT: RRR के बाद अब ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार जॉन अब्राहम- जैकलीन फर्नांडिस की 'अटैक', जानें डिटेल्स
Avinash Singhहिन्दुस्तान,मुंबईSat, 14 May 2022 02:17 PM

इस खबर को सुनें

हाल ही में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की फिल्म आरआरआर (RRR) की ओटीटी प्रीमियर डेट सामने आई और फैन्स काफी खुश नजर आए कि फिल्म 20 मई को जी5 पर प्रीमियर होगी। दूसरी ओर अप्रैल में रिलीज हुई जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'अटैक' (Attack) ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म को पसंद किया। हिन्दुस्तान ने भी अपने रिव्यू में अटैक को बॉलीवुड की नई और अच्छी कोशिश बताया था। अटैक में जॉन के साथ ही जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और  रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) प्रमुख किरदारों में थे। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब फिल्म ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म की पुख्ता जानकारी सामने आ गई है।

27 मई को अटैक का प्रीमियर
जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत स्टारर अटैक हाई-ऑक्टेन एक्शन, रोमांस और ड्रामा वाली पहली भारतीय सुपर सोल्जर फिल्म है। लक्ष्य राज आनंद जिन्होंने सुमित बथेजा और विशाल कपूर के साथ फिल्म को लिखा है उनके द्वारा यह फिल्म निर्देशित भी की गयी है, अटैक का निर्माण जयंतीलाल गड्डा के पेन स्टूडियो, जॉन अब्राहम के जेए एंटरटेनमेंट और अजय कपूर प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। ऐसे में फिल्म अब 190+ देशों में विशेष रूप से ZEE5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है। बता दें कि जी5 पर 27 मई को "अटैक: पार्ट 1" का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर होगा। 

क्या है कहानी
फिल्म का प्लाट अर्जुन शेरगिल (जॉन अब्राहम का किरदार) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक भारतीय सेना अधिकारी है, जो एक आतंकवादी हमले के बाद परमानेंट पैरालिसिस नीच का शिकार हो जाता है, अपनी सभी प्यारी चीजों को खो देता है, जिसमें उसका प्यार आयशा (जैकलीन फर्नांडीज किरदार) भी शामिल होता है।अब सबाहा (रकुल प्रीत) द्वारा डिजाइन और प्रत्यारोपित भारतीय सेना में नई शुरू की गई तकनीक, इंटेलिजेंस रोबोटिक असिस्टेंट (IRA) चिप की वजह से अर्जुन फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो पाटा है। हालांकि, उनका पहला मिशन देश के प्रधानमंत्री को संसद पर हमले से बचाना है। क्या यह सुपर सोल्जर अपने अंदर की सारी तकनीक से ना मुमकिन को मुमकिन कर पाएंगे ?

संबंधित खबरें

क्या बोले  लक्ष्य राज आनंद
अटैक भारत की पहली साइंस-फिक्शन एक्शन, सुपर सोल्जर फिल्म है और एक मनोरंजक कहानी के साथ-साथ शानदार पलों से भरपूर है, यानी यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म सभी एक्शन प्रेमियों के लिए मस्ट वॉच है। इस फिल्म के निर्देशक लक्ष्य राज आनंद ने कहा, “भारत का पहला सुपर सोल्जर पूरे दिल और खून, पसीने और आंसुओं से बनी फिल्म है और हमें उम्मीद है कि हमारी कोशिश इसके डिजिटल प्रीमियर के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगी और उनका भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगी। तो अटैक के लिए तैयार हो जाइए।' 

क्या बोले जॉन अब्राहम
वहीं इसके निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना हैं, "अटैक मेरे लिए हमेशा खास रही है और रहेगी क्योंकि यह भारत के पहले सुपर सोल्जर को पेश करने वाली अपनी तरह की अनोखी फिल्म है। यह हमारी मातृभूमि की एक प्रामाणिक कहानी है और दुनिया की बेस्ट एक्शन फिल्मों के बराबर है। मुझे खुशी है कि इस फिल्म को दुनिया भर के एक्शन प्रेमियों तक पहुंचाने में हमें ZEE5 का सपोर्ट मिला है।" गौरतलब है कि अटैक ने कुल 16.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
 

Post a Comment

0 Comments