Ticker

6/recent/ticker-posts

Watch: रूस ने किया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला, यूक्रेन का दावा- Chernobly से 10 गुणा बड़ा हो सकता है खतरा


 

ABP LiveLast Updated: 04 Mar 2022 07:14 AM (IST)
FOLLOW US: 

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के एनरहोदर (Enerhodar) शहर में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र (NPP) में शुक्रवार को रूसी बमबारी से आग लग गई. इससे प्लांट में कई धमाके शुरू हो गए.

Watch: रूस ने किया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला, यूक्रेन का दावा- Chernobly से 10 गुणा बड़ा हो सकता है खतरा

यूक्रेन पर रूस के हमले

NEXTPREV

Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन के एनरहोदर (Enerhodar) शहर में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र (NPP) को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लांट में शुक्रवार को रूसी बमबारी से अचानक आग लग गई. प्लांट के डायरेक्टर का कहना है कि फायर फाइटिंग सिस्टम को प्लांट के अंदर आने नहीं दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ देर बाद प्लांट में कई धमाके भी हुए. कुछ रिपोर्ट ये भी बता रहे हैं कि आग के बाद कुछ रूसी सैनिक प्लांट में दाखिल हुए. वहीं न्यूक्लियर पावर प्लांट के प्रमुख इगोर मुराशोव का कहना है कि, ''परमाणु सुरक्षा को तोड़ दिया गया है. हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग अब भी लगी हुई है. फायर टेंडर को आने नहीं दिया जा रहा है. हम लगातार कोशिश कर रहे हैं, रिएक्टर अभी खतरे में हैं "


बाइडन से की बात


वहीं इस घटना के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बाइडेन ने की फोन पर बात की. वहीं जेलेंस्की ने इसके बाद आपातकालीन संबोधन में कहा कि, मॉस्को ज़ापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर बमबारी करके चेरनोबिल आपदा को दोहराना चाहता है. बता दें कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एनरहोदर शहर पर कब्जे का दावा किया था. इसके बाद शुक्रवार को उसकी ओर से हुई बमबारी में इस प्लांट में आग लग गई.


अभी क्या है स्थिति


कुछ देर पहले यूक्रेन ने IAEA को बताया है कि आग से प्लांट में आवश्यक उपकरण प्रभावित नहीं हुए हैं. रेडिएशन के स्तर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. फिलहाल परमाणु रिएक्टरों को बंद किया जा रहा है. वहीं एनरहोदर के मेयर दिमित्रो ओरलोव का कहना है कि इस आग में प्लांट के अंदर मौजूद कुछ लोग घायल हुए हैं. हालांकि कुछ देर बाद गोलाबारी बंद हो गई. वहीं ज़ापोरिज्जिया  प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब भी मुश्किल बनी हुई है. 


विदेश मंत्री ने की प्लांट पर हमला न करने की अपील


इस प्लांट के प्रवक्ता एंड्री तुज़ (Andriy Tuz) ने यूक्रेनी टीवी को बताया कि, ‘अभी रिएक्टर का रेनोवेशन चल रहा था ऐसे में वह अभी काम नहीं कर रहा है, लेकिन प्लांट के अंदर परमाणु ईंधन है.’ वहीं, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने आग लगने के बाद रूसी सैनिकों से ज़ापोरिज्जिया (Zaporizhzhia) क्षेत्र में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करने की अपील की. कुलेबा ने ट्वीट करते हुए कहा, "रूसी सेना लगातार इस प्लांट पर गोलीबारी कर रही है. यहां पहले ही आग लग गई है, ऐसे में अगर यह फटता है, तो यह चोरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा! इसलिए रूसी सैनिकों को तुरंत हमला बंद करना चाहिए"






'परमाणु ऊर्जा संयंत्र की ओर बढ़ रहे रूसी सैनिक'


वहीं एनरहोदर के मेयर दिमित्रो ओरलोव (Dmytro Orlov ) का कहना है कि, यूक्रेन के अधिकारी ने बताया है कि रूसी सैनिक यरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट की ओर बढ़ रहे हैं. रूसी सैनिकों के एक दल को गुरुवार शाम इस प्लांट के पास देखा गया था. उन्होंने कहा कि शहर में बमबारी की आवाजें सुनी जा सकती हैं. रूस पहले ही यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 100 किमी उत्तर में निष्क्रिय चेरनोबिल प्लांट पर कब्जा कर चुका है.


ये भी पढ़ें


अमेरिका में अब निजी कंपनियां नहीं बना सकेंगी यौन उत्पीड़न के मामलों में समझौते का दबाव...राष्ट्रपति बाइडेन ने किया इस बिल पर हस्ताक्षर


अमेरिका ने पुतिन के प्रेस सचिव सहित 19 रूसी कारोबारियों और उनके परिवारों पर पाबंदी लगाई

get app picपढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright 2021, ABP News. All rights reserved.

Post a Comment

0 Comments