Ticker

6/recent/ticker-posts

Ind vs SL: विराट कोहली पर इतनी सटीक भविष्यवाणी! ट्वीट देख हर कोई रह गया दंग


 

  • logo

Ind vs SL: विराट कोहली पर इतनी सटीक भविष्यवाणी! ट्वीट देख हर कोई रह गया दंग

कोहली के आउट होने के बाद एक क्रिकेट फैन्स का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में फैन्स ने कोहली के 45 रनोंं के स्कोर पर बोल्ड होने की भविष्यवाणी की थी.

विराट कोहली (PTI)विराट कोहली (PTI)
aajtak.in
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • भारत-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मोहाली में
  • विराट कोहली ने पहली पारी में बनाए 45 रन

IND vs SL 1st Test, Virat kohli: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है. इसी कड़ी में मोहाली में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए काफी खास है, जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं.

हालांकि, विराट अपने 100वें टेस्ट को बल्ले से यादगार नहीं बना पाए हैं. कोहली टेस्ट के पहले दिन 45 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें श्रीलंकाई स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने एक खूबसूरत बॉल पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया. कोहली ने अपनी 76 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए.

कोहली के आउट होने के बाद एक क्रिकेट फैंस का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में फैन्स ने कोहली के 45 रनोंं के स्कोर पर बोल्ड होने की भविष्यवाणी की थी, वो भी एम्बुलडेनिया की बॉल पर. श्रुति #100 नाम के ट्विटर यूजर्स ने टेस्ट मैच शुरू होने से लगभग 10 घंटे पहले यह ट्वीट किया था.

श्रुति #100 ने ट्वीट किया था, 'कोहली अपने 100वें टेस्ट में 100 रन नहीं बनाएंगे. 4 खूबसूरत कवर ड्राइव के साथ वह 45 (100) रन स्कोर करेंगै और फिर एम्बुलडेनिया उनको बोल्ड आउट कर देंगे. कोहली आउट होने के बाद आश्चर्यचकित हो जाएंगे और निराशा में अपना सिर हिलाते दिखेंगे.'

कोहली के 8000 रन पूरे

श्रीलंका के खिलाफ 45 रनोंं की पारी के दौरान विराट कोहली ने 38वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए. विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट से पहले सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और वीरेंद्र सहवाग (8503) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.




 

RECOMMENDED

राहुल को रैंकिंग में जबरदस्त घाटा, रबाडा ने किया कमाल, जानें कहां हैं अश्विन?
टीम इंडिया करेगी आयरलैंड का दौरा... पर सीरीज से बाहर रहेंगे स्टार खिलाड़ी
कोहली करेंगे कमाल? 100वें टेस्ट में कोई भारतीय नहीं जड़ पाया है शतक
100th Test: विराट के लिए अभी नहीं तो कभी नहीं! 71 का फेर देगा साथ?
जब रोहित ने घर से पहले बुक की थी महंगी कार, घरवालों ने लगाई थी डांट!
रावलपिंडी में उतरते ही इतिहास रचेंगे स्मिथ-अजहर, बनेगा ये रिकॉर्ड
पुरुषों से 2 साल पहले ही महिलाओं ने खेल लिया था वर्ल्ड कप, जानें टीम इंडिया का हाल
कोहली के 100वें टेस्ट पर एकसाथ आए दिग्गज, देखें सचिन-सौरव-द्रविड़ का स्पेशल मैसेज
टीम इंडिया का वो कप्तान जो 100 टेस्ट से एक मैच पहले ही हुआ 'आउट'
जब बदन दर्द से परेशान सचिन ने दिखाई हिम्मत... खेलने उतरे और रच दिया इतिहास
  •  
  •  
  •  
  •  

Post a Comment

0 Comments