Ticker

6/recent/ticker-posts

हस्तीमल हस्ती: पढ़ें चुनिंदा शेर


 

विज्ञापन

हस्तीमल हस्ती: पढ़ें चुनिंदा शेर

Kavya Desk 

काव्य डेस्क

hastimal hasti top shayari collection

गाँठ अगर लग जाए तो फिर रिश्ते हों या डोरी
लाख करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है 


खेल ज़िंदगी के तुम खेलते रहो यारो
हार जीत कोई भी आख़िरी नहीं होती 

विज्ञापन

सामने कोई भँवर है न तलातुम फिर भी
छूटती जाए है पतवार ये क़िस्सा क्या है 


हमें पसंद नहीं जंग में भी मक्कारी
जिसे निशाने पे रक्खें बता के रखते हैं 

रंग बदलती इस दुनिया में सब कुछ बदल गया लेकिन
मेरे लबों पर तेरा फ़साना पहले भी था आज भी है 


ये तजरबा हुआ है मोहब्बत की राह में
खो कर मिला जो हम को वो पा कर नहीं मिला 

जब उस ने ही दुनिया का ये दीवान रचा है
हर आदमी प्यारी सी ग़ज़ल क्यूँ नहीं होता 


ज़माने के लिए जो हैं बड़ी नायाब और महँगी
हमारे दिल से सब की सब हैं वो उतरी हुई चीज़ें 

मंज़िल ने दिए ताने रस्ते भी हँसे लेकिन
चलते रहे अक्सर हम कुछ और तरह से भी 


सोच समझ सब ताक़ पे रख कर
प्यार में बच्चों सा मचला कर 

4 HOURS AGO
विज्ञापन
ugc form

आज के शीर्ष कविShow all

© 2017-2022 Amar Ujala Limited

Post a Comment

0 Comments