चीटिंग नहीं बल्कि कुछ और है दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप की वजह, एक्ट्रेस की बातों को गांठ बांध लें कपल्स
रिश्ते में प्यार कब खत्म हो जाए और आपको अपने पार्टनर से अलग होना पड़े यह कहा नहीं जा सकता। कई बार कुछ ऐसे कारण भी होते हैं, जिन्हें शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता, लेकिन रिलेशनशिप में रहना भी मुश्किल हो जाता है। रिेसेन्टली सबके फेवरेट कपल दिव्या अग्रवाल और वरूण सूद का ब्रेकअप (Divya Agarwal and Varun Sood breakup) हो गया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
रिसेन्टली एक ऐसे ही जानेमाने कपल का ब्रेकअप हुआ है, जिसने हर किसी को बड़ा झटका दे दिया। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और वरुण सूद (Varun Sood) की, जिन्होंने अपनी राहें अलग कर ली है। कुछ दिनों पहले तक यह जोड़ी हर किसी को कपल गोल्स देती हुई दिखाई देती थी। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे से शादी बात को लेकर भी फैंस के सामने अपना पक्ष रख चुके थे। लेकिन दिव्या के एक ब्रेकअप पोस्ट ने हर किसी को शॉक कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स वरुण के कैरेक्टर पर सवाल उठाने लगे और ब्रेकअप (Breakup) का कारण चीटिंग को बताया। जिसके जवाब में दिव्या ने ऐसा कुछ कहा जो रिश्तों की असली परिभाषा को दिखा रहा था। (फोटोज साभार - इंडिया टाइम्स)
ब्रेकअप पोस्ट कर दी दिव्या ने दी जानकारी
दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जीवन एक सर्कस की तरह है। हर किसी को बिना किसी ख्वाहिश के खुश रखों ये सच है लेकिन तब क्या जब आपका सेल्फ लव कम होने लग जाए। मेरे साथ जो भी हो रहा है मैं उसके लिए किसी को दोष नहीं दे रही हूं। मैं खुद के लिए एक्साइटेड हूं और ये ठीक है।'
अपनी बात को जारी रखते हुए दिव्या ने आगे कहा, 'मैं अपने लिए सांस लेना चाहती हूं, जीना चाहती हूं। मैं यहां बताना चाहती हूं कि मैं इस जीवन में अपने दम पर हूं और मैं अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीने के लिए समय लेना चाहती हूं। इससे बाहर निकलना पूरी तरह से मेरा फैसला है। वरुण बहुत ही अच्छा लड़का है और उसके साथ बिताए हुए पल मेरे लिए बहुत महत्व रखते हैं। वह हमेशा मेरा बेस्टफ्रेंड रहेगा।'
दिव्या ने जो भी कहा ऐसा सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि कई लोगों के साथ होता है, जहां आपको खुद के सपनों और अस्तित्व की कमीं महसूस होने लगती है। एक रिश्ते के टूटने की कई वजह हो सकती हैं, लेकिन अपने एक्स-पार्टनर के प्रति आपका सम्मान और दोस्ती आपको संभलने में मदद करता है।
ब्रेकअप का नहीं पड़ा फ्रेंडशिप पर कोई असर
दिव्या और वरुण के रास्ते एक कपल के तौर पर भले ही अलग हो गए हैं, लेकिन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती अब भी है। इसका एक सबूत एक्ट्रेस के द्वारा कुछ यूजर्स को लगाई गई लताड़ में देखने को मिला। उन्होंने अपने ट्विटर पर वरुण के कैरेक्टर पर सवाल उठाने वाले कुछ यूजर्स को जवाब देते हुए लिखा, 'खबरदार जो वरुण के कैरेक्टर पर किसी ने उंगली उठाई तो..हर ब्रेकअप का कारण कैरेक्टर नहीं बनता। वह बहुत ईमानदार हैं। अकेले रहने का फैसला मेरा है और किसी को बकवास करने का कोई हक नहीं।'
दिव्या ने जिस तरह से वरुण का पक्ष लिया, वह दोनों के बीच दोस्ती को साफ दर्शाता है। दोनों के बीच रिश्ता खत्म होने के बाद भी जिस तरह से दोस्ती और सम्मान देखने को मिला, ऐसा हर कपल के बीच देखने को नहीं मिल पाता है। हालांकि जब आप प्यार के रिश्ते के बाद भी अपनी दोस्ती को कायम रख पाते हैं, तो रिलेशनशिप में एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट भी बनी रहती है।
सेल्फ लव नहीं है कोई समस्या
अपने आप से प्यार करने में कोई बुराई नहीं है। कई बार आप एक रिश्ते में सबकुछ होते हुए खुद को अधूरा महसूस करते हैं, ऐसे में पार्टनर से बात करने के बाद अगर आप उस रिलेशनशिप से बाहर आना चाहते हैं, तो बिल्कुल ओके है। कपल्स को यह समझना जरूरी है कि एक रिलेशनशिप को चलाने के लिए सिर्फ प्यार और बेटर अंडरस्टैंडिंग की काफी नहीं होती, बल्कि उसमें आपका खुश रहना भी जरूरी है। लेकिन अगर आप पार्टनर के साथ रहकर भी उस रिश्ते में खुशी महसूस नहीं कर रहे हैं, तो यकीनन आपको इस पर विचार करने की जरूरत है। इस बारे में आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करके एक हेल्दी डिसिजन पर पहुंच सकते हैं।
एक दूसरे को दोष देना सही नहीं
जब आपका रिश्ता पूरी तरह से वर्कआउट नहीं करता है, तो अक्सर कपल्स एक-दूसरे को दोषी बताना शुरू कर देते हैं। हालांकि अगर आप अपने रिश्ते में दोस्ती को महत्व देते हैं, तो इन चीजों से बच जाते हैं। तब आप एक-दूसरे के प्रति नफरत की जगह सामने वाले के फैसले की रिस्पेक्ट करते हैं और उन्हें पहले की तरह सम्मान देने में गुरेज नहीं करते।
आप भी ऐसा कर सकते है अगर आप इस बात को समझ जाएं कि एक रिश्ते के खत्म होने की वजह दोनों पार्टनर्स की कुछ कमियां हो सकती हैं। किसी एक की गलती के कारण रिलेशनशिप पूरी तरह से खत्म नहीं होता। वजह कुछ भी हो लेकिन पार्टनर से नफरत करना, उसे बुरा भला कहना, ब्रेकअप के लिए पूरी तरह से उसे ही जिम्मेदार बताना सही बात नहीं है।
रहें हर खबर से अपडेट नवभारत टाइम्स के साथ
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
0 Comments