Ticker

6/recent/ticker-posts

चीटिंग नहीं बल्कि कुछ और है दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप की वजह, एक्ट्रेस की बातों को गांठ बांध लें कपल्स


 


चीटिंग नहीं बल्कि कुछ और है दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप की वजह, एक्ट्रेस की बातों को गांठ बांध लें कपल्स

 | Navbharat Times | Updated: Mar 7, 2022, 4:47 PM

रिश्ते में प्यार कब खत्म हो जाए और आपको अपने पार्टनर से अलग होना पड़े यह कहा नहीं जा सकता। कई बार कुछ ऐसे कारण भी होते हैं, जिन्हें शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता, लेकिन रिलेशनशिप में रहना भी मुश्किल हो जाता है। रिेसेन्टली सबके फेवरेट कपल दिव्या अग्रवाल और वरूण सूद का ब्रेकअप (Divya Agarwal and Varun Sood breakup) हो गया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

divya agarwal reacts to users who questions varun sood character after breakup you can learn these things in relation
चीटिंग नहीं बल्कि कुछ और है दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप की वजह, एक्ट्रेस की बातों को गांठ बांध लें कपल्स
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रिश्ते बहुत ही नाजुक होते हैं। इन्हें बड़ी ही संजीदगी से संभालकर रखना पड़ता है, लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बावजूद ये बिखरकर टूट ही जाते हैं। ब्रेकअप के बाद कपल्स अक्सर एक-दूसरे पर कई तरह के इल्जाम लगाते हैं और रिश्ता खत्म होने का दोष भी सामने वाले के मत्थे मढ़ देते हैं। हालांकि आपको यह समझने की जरूरत होती है कि जितना दर्दनाक रिश्ते का खत्म होना होता है, उससे कहीं ज्यादा यह मायने रखता है कि वो किस नोट पर एंड हुआ है।

रिसेन्टली एक ऐसे ही जानेमाने कपल का ब्रेकअप हुआ है, जिसने हर किसी को बड़ा झटका दे दिया। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और वरुण सूद (Varun Sood) की, जिन्होंने अपनी राहें अलग कर ली है। कुछ दिनों पहले तक यह जोड़ी हर किसी को कपल गोल्स देती हुई दिखाई देती थी। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे से शादी बात को लेकर भी फैंस के सामने अपना पक्ष रख चुके थे। लेकिन दिव्या के एक ब्रेकअप पोस्ट ने हर किसी को शॉक कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स वरुण के कैरेक्टर पर सवाल उठाने लगे और ब्रेकअप (Breakup) का कारण चीटिंग को बताया। जिसके जवाब में दिव्या ने ऐसा कुछ कहा जो रिश्तों की असली परिभाषा को दिखा रहा था। (फोटोज साभार - इंडिया टाइम्स)

ब्रेकअप पोस्ट कर दी ​दिव्या ने दी जानकारी

undefined

दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जीवन एक सर्कस की तरह है। हर किसी को बिना किसी ख्वाहिश के खुश रखों ये सच है लेकिन तब क्या जब आपका सेल्फ लव कम होने लग जाए। मेरे साथ जो भी हो रहा है मैं उसके लिए किसी को दोष नहीं दे रही हूं। मैं खुद के लिए एक्साइटेड हूं और ये ठीक है।'

अपनी बात को जारी रखते हुए दिव्या ने आगे कहा, 'मैं अपने लिए सांस लेना चाहती हूं, जीना चाहती हूं। मैं यहां बताना चाहती हूं कि मैं इस जीवन में अपने दम पर हूं और मैं अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीने के लिए समय लेना चाहती हूं। इससे बाहर निकलना पूरी तरह से मेरा फैसला है। वरुण बहुत ही अच्छा लड़का है और उसके साथ बिताए हुए पल मेरे लिए बहुत महत्व रखते हैं। वह हमेशा मेरा बेस्टफ्रेंड रहेगा।'

दिव्या ने जो भी कहा ऐसा सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि कई लोगों के साथ होता है, जहां आपको खुद के सपनों और अस्तित्व की कमीं महसूस होने लगती है। एक रिश्ते के टूटने की कई वजह हो सकती हैं, लेकिन अपने एक्स-पार्टनर के प्रति आपका सम्मान और दोस्ती आपको संभलने में मदद करता है।

ब्रेकअप का नहीं पड़ा फ्रेंडशिप पर कोई असर

undefined

दिव्या और वरुण के रास्ते एक कपल के तौर पर भले ही अलग हो गए हैं, लेकिन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती अब भी है। इसका एक सबूत एक्ट्रेस के द्वारा कुछ यूजर्स को लगाई गई लताड़ में देखने को मिला। उन्होंने अपने ट्विटर पर वरुण के कैरेक्टर पर सवाल उठाने वाले कुछ यूजर्स को जवाब देते हुए लिखा, 'खबरदार जो वरुण के कैरेक्टर पर किसी ने उंगली उठाई तो..हर ब्रेकअप का कारण कैरेक्टर नहीं बनता। वह बहुत ईमानदार हैं। अकेले रहने का फैसला मेरा है और किसी को बकवास करने का कोई हक नहीं।'

दिव्या ने जिस तरह से वरुण का पक्ष लिया, वह दोनों के बीच दोस्ती को साफ दर्शाता है। दोनों के बीच रिश्ता खत्म होने के बाद भी जिस तरह से दोस्ती और सम्मान देखने को मिला, ऐसा हर कपल के बीच देखने को नहीं मिल पाता है। हालांकि जब आप प्यार के रिश्ते के बाद भी अपनी दोस्ती को कायम रख पाते हैं, तो रिलेशनशिप में एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट भी बनी रहती है।

​सेल्फ लव नहीं है कोई समस्या

undefined

अपने आप से प्यार करने में कोई बुराई नहीं है। कई बार आप एक रिश्ते में सबकुछ होते हुए खुद को अधूरा महसूस करते हैं, ऐसे में पार्टनर से बात करने के बाद अगर आप उस रिलेशनशिप से बाहर आना चाहते हैं, तो बिल्कुल ओके है। कपल्स को यह समझना जरूरी है कि एक रिलेशनशिप को चलाने के लिए सिर्फ प्यार और बेटर अंडरस्टैंडिंग की काफी नहीं होती, बल्कि उसमें आपका खुश रहना भी जरूरी है। लेकिन अगर आप पार्टनर के साथ रहकर भी उस रिश्ते में खुशी महसूस नहीं कर रहे हैं, तो यकीनन आपको इस पर विचार करने की जरूरत है। इस बारे में आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करके एक हेल्दी डिसिजन पर पहुंच सकते हैं।

​एक दूसरे को दोष देना सही नहीं

undefined

जब आपका रिश्ता पूरी तरह से वर्कआउट नहीं करता है, तो अक्सर कपल्स एक-दूसरे को दोषी बताना शुरू कर देते हैं। हालांकि अगर आप अपने रिश्ते में दोस्ती को महत्व देते हैं, तो इन चीजों से बच जाते हैं। तब आप एक-दूसरे के प्रति नफरत की जगह सामने वाले के फैसले की रिस्पेक्ट करते हैं और उन्हें पहले की तरह सम्मान देने में गुरेज नहीं करते।

आप भी ऐसा कर सकते है अगर आप इस बात को समझ जाएं कि एक रिश्ते के खत्म होने की वजह दोनों पार्टनर्स की कुछ कमियां हो सकती हैं। किसी एक की गलती के कारण रिलेशनशिप पूरी तरह से खत्म नहीं होता। वजह कुछ भी हो लेकिन पार्टनर से नफरत करना, उसे बुरा भला कहना, ब्रेकअप के लिए पूरी तरह से उसे ही जिम्मेदार बताना सही बात नहीं है।

undefined
Web Title : divya agarwal reacts to users who questions varun sood character after breakup you can learn these things in relation
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
ऐप पर पढ़ें

मेरी कहानी: पहले तो मेरे ससुराल वालों ने मुझे जेल भिजवा दिया, फिर मेरी गर्भवती पत्नी की जबरदस्ती शादी करा दी

Authored by Navbharat Times | Updated: Mar 7, 2022, 12:55 PM

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि भारत के कुछ हिस्सों में अभी भी जबरन विवाह का चलन चालू है। एक या दोनों लोगों की सहमति के बिना ऐसी शादियां न केवल धड़ल्ले से हो रही हैं बल्कि इनका अंजाम भी अच्छा नहीं होता है। इस आदमी की पत्नी के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी।

real stories first my in-laws sent me to jail then my pregnant wife was forcibly married
मेरी कहानी: पहले तो मेरे ससुराल वालों ने मुझे जेल भिजवा दिया, फिर मेरी गर्भवती पत्नी की जबरदस्ती शादी करा दी
मैं 29 साल एक शादीशुदा इंसान हूं। मेरी जिंदगी में सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक मैं एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ा हो गया, जिसके बारे में अब सोचकर भी मेरी रूह कांप जाती है। दरअसल, मेरी कहानी कुछ ऐसी है कि मेरी एक नहीं बल्कि दो पत्नियां हैं, जिसमें से मैं किसी को भी नहीं छोड़ सकता। असल में, मैंने पहली शादी भागकर की थी। वह मेरे पड़ोस में रहने वाली एक लड़की थी। हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। हालांकि, उसके घर-परिवार और समाज के लोगों को हमारा रिश्ता कभी भी मंजूर नहीं था। इसलिए हम दोनों ने ही घर छोड़ने का फैसला कर लिया था।

हम अपनी शादी में खुशी के पल बिता ही रहे थे कि तभी अचानक मेरे ससुराल वालों ने मुझ पर झूठा मुकदमा ठोक दिया। मैंने खुद को और अपनी पत्नी को बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन अंजाम बुरा ही हुआ। मुझे 14 महीने की जेल हो गई। 1 साल 2 महीने तक किसी ने मेरा हालचाल नहीं पूछा। मुझे नहीं पता था कि उन्होंने मेरी पत्नी के साथ क्या किया।

दरअसल, जब मैं अरेस्ट हुआ था, तो उस समय मेरी पत्नी हमारे पहले बच्चे के साथ गर्भवती थी। इस दौरान मैंने उससे कहा था कि तुम्हारे घरवाले जो कुछ भी कहें वह मान लेना। हमारे बच्चे को कुछ नही होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह उनकी बात नहीं मानती, तो वह उन दोनों को मार देते। (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)

मेरे बच्चे की मां बनने वाली थी वो...

undefined

14 महीने बाद जब मैं बेल पर जेल से बाहर आया, तो मैंने अपनी पत्नी को कांटेक्ट करने की कोशिश की। इस दौरान उसने मुझे बताया कि उसके घरवालों ने जबरदस्ती उसकी शादी कहीं और करा दी। इतना सुनकर ही मेरे आंसू बहने लगे। ऐसे में जब मैंने उससे हमारे बच्चे के बारे में बात करनी चाही, तो उसने एकदम से फोन रख दिया।

मैंने उससे काफी बार बात करने की कोशिश की, लेकिन उस दिन के बाद कभी उससे बात नहीं हो पाई। मैं नहीं जानता था कि उन्होंने मेरे बच्चे के साथ क्या किया। मैं यह तक सोचने पर मजबूर हो गया था कि उसके परिवार वालों ने कहीं उसका गर्भपात तो नहीं करा दिया था।

मैंने दूसरी शादी कर ली...

undefined

एक तो मैं पहले ही अपनी जिंदगी में अपना सब कुछ खो चुका था। साथ ही मैं अपने बच्चे के बारे में भी कुछ नहीं जानता था। मैं दिन-रात नशे में रहने लगा था। मैं बुरी तरह टूट चुका था। हर पल मैं केवल मैं उन दोनों के बारे में ही सोचता रहता था। इस दौरान मुझे शराब और स्मोकिंग की बहुत बुरी लत लग गई थी। हालांकि, तभी मैं एक लड़की से मिला, जिसने न केवल मुझे सहारा दिया बल्कि मेरी अच्छी-बुरी आदतों को भी अपना लिया।

हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। मैंने उस लड़की से शादी भी कर ली। हालांकि, इस दौरान मैंने अपनी पत्नी से पहली वाइफ के बारे में कुछ भी नहीं छिपाया। ऐसा करने का एक कारण यह भी था, क्योंकि मैं उसे किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहता था।

अपने बच्चे को देख मैं काबू नहीं रख पाया...

दूसरी शादी करने के बाद जब कोर्ट में मेरी पहली तारीख पड़ी, तो उस समय मेरी पहली पत्नी को भी गवाही देने के लिए बुलाया गया। इस दौरान वह अकेली नहीं आई थी, उसके साथ उसके पिता और एक बच्चा भी था। उसे देखते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। जैसे ही मैं उसकी तरफ आगे बढ़ा, तो उसके पिता मुझसे लिपट-लिपटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि 'बेटा तुम्हारे बेटे को बचाने के लिए मेरी लड़की ने अपनी पूरी जिंदगी तबाह कर ली।

मुझे माफ कर दो। मैंने तुम पर मुकदमा नही किया था बल्कि समाज के लोगों ने जबरदस्ती मुझसे करवाया था। बेटा तुम मेरी बेटी को ले जाओ। अब इसका कोई नहीं है। वह दूर खड़ी रो रही थी। मैंने जब अपने बेटे को देखा, तो खुद पर काबू नही रख पाया और उसको अपना लिया।

मैं केवल एक बुरी सजा काट रहा हूं...

कोर्ट से आकर मैंने यह पूरी बात जब अपनी दूसरी पत्नी को भी बताई, तो वह बुरी तरह झगड़ने लगी। झगड़ा शांत कराने के लिए मैंने उन दोनों को अलग-अलग कमरे में बिठा दिया। मेरी दूसरी वाइफ मेरे बच्चे को अपनाने के लिए तैयार थी। लेकिन वह मेरी पहली पत्नी को हमारे साथ नहीं रख सकती थी। जब यह बात मैंने अपनी पत्नी को बताई, तो उसने कहा या तो आप मुझे मार दो या मुझे अपना लो।

फिर मैंने दोहरी जिंदगी जीने की सोची। मैंने उन दोनों को अलग-अलग मकान में रखा। मैं आज तक दोनों से एक-दूसरे के बारे में झूठ बोल रहा हूं। पहली वाइफ से एक बेटा है, तो दूसरी वाइफ से एक बेटा और एक बेटी। मैं अपने ही परिवारों के बीच बंट गया हूं। मैं आजतक ऐसी गलती की सजा काट रहा हूं, जोकि कभी मैंने की ही नहीं। अगर आपकी भी रिश्तों से जुड़ी कोई कहानी है, जिसे आप सबके साथ साझा करना चाहते हैं तो उसे nbtlifestyle@timesinternet.in पर भेज सकते हैं। आपका नाम गुप्त ही रखा जाएगा।

Web Title : real stories first my in-laws sent me to jail then my pregnant wife was forcibly married
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
ऐप पर पढ़ें

Post a Comment

0 Comments