Ticker

6/recent/ticker-posts

Safalta Ki Kunji: इन दो बातों में छिपा है सफलता का राज, जिसने जान लिया वही बना 'धनवान'

 

Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि सफलता पाने के लिए मनुष्य को कुछ अच्छी बातों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. अच्छी बातों में ही सफलता का राज छिपा होता है जो लोग सफलता पाने के लिए गलत रास्तों को अपनाते हैं वे अधिक दिनों तक सफलता का आनंद नही उठा पाते हैं. सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में स्थाई और लंबे समय तक कायम रहने वाली सफलता चाहिए तो श्रेष्ठ गुणों को अपनाना ही पड़ेगा. ये श्रेष्ठ गुण कौन से हैं आइए जानते हैं-


मीठी वाणी- सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन की सफलता में वाणी का बहुत बड़ा योगदान होता है. कई बार देखन में आता है कि व्यक्ति बहुत योग्य और कुशल होता है, लेकिन उसकी वाणी में अहंकार और क्रोध का भाव दिखाई देता है. वाणी की मधुरता न होने के कारण ऐसे लोगों को पसंद नहीं किया जाता है. अन्य लोग दूरी बना लेते हैं. वाणी में मधुरता न होने के कारण काबिल व्यक्ति की काबिलयत भी व्यर्थ साबित हो जाती है. 

Post a Comment

0 Comments