Ticker

6/recent/ticker-posts

Randhir Kapoor Birthday: जब टूट गया था राज कपूर के बेटे का परिवार, सालों पहले बबिता से अलग हुए रणधाीर, नहीं लिया तलाक

 


बॉलीवुड

Randhir Kapoor Birthday: जब टूट गया था राज कपूर के बेटे का परिवार, सालों पहले बबिता से अलग हुए रणधाीर, नहीं लिया तलाक

aajtak.in
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST
रणधीर कपूर
  • 1/8

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर फिल्मों में कम नजर आते हैं मगर लाइमलाइट में रहते हैं. एक्टर अपने गुड लुकिंग और चार्मिंग पर्सनालिटी की वजह से फैंस के फेवरेट हैं. अब वे फिल्मों में कम नजर आते हैं. एक समय रोमांटिक एक्टर के तौर पर उन्होंने काफी अच्छी फिल्में की थीं मगर उनकी सफलता का दौर जरा छोटा रहा. 

रणधीर संग बबिता
  • 2/8


रणधीर अपने पिता राज कपूर के काफी क्लोज रहे हैं साथ ही वे अब कपूर खानदान में सबसे सीनियर भी हैं. 15 फरवरी 2022 को रणधीर कपूर 75वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. रणधीर कपूर का जन्म 15 फरवरी 1947 को मुंबई में हुआ था.

रणधीर संग बबिता
  • 3/8

एक्टर रणधीर कपूर और बबिता के बीच साल 1983 से के बाद से मनमुटाव शुरू हो गया था. साल 1988 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया मगर दोनों ने एक-दूसरे से तलाक कभी नहीं लिया. 
 

बबिता संग रणधीर
  • 4/8

बबिता अपनी दोनों बेटियों करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के साथ रहती थीं जबकी रणधीर कपूर अकेले रहते थे. मगर 19 साल अलग रहने के बाद  दोनों साल 2007 में एक हो गए. तबसे अब तक कपल एक-दूसरे के साथ ही रह रहे हैं और हैपी मैरिज लाइफ स्पेंड कर रहे हैं. 

रणधीर और बबिता
  • 5/8

बबिता ने एक मां का रोल बहुत साहस के साथ अदा किया. इस बात से सभी इत्तेफाक रखते हैं. बबिता ने कपूर खानदान में वर्षों से चली आ रही परंपरा को तोड़ा और अपनी दोनों बेटियों करिश्मा और करीना को फिल्मों में काम करने की रजामंदी दी. 

फैमिली संग रणधीर कपूर
  • 6/8

आज करिश्मा कपूर और करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. फैमिली साथ में हर छोटे-बड़े इवेंट्स में शरीक होती है. कभी राज कपूर के जमानें में कपूर खानदान की होली जबरदस्त हुआ करती थी. मगर पिछले कुछ सालों से कपूर खानदान की क्रिसमस पार्टी चर्चा में रहती है.

फैमिली संग रणधीर कपूर
  • 7/8

पिछले कुछ समय में कपूर खानदान ने अपने कुछ खास लोगों को खोया है. पहले ऋषि कपूर का निधन हुआ और उसी के कुछ महीनों बाद राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर भी गुजर गए. इस बात का अफसोस रणधीर कपूर को हमेशा रहता है कि उनकीं आंखों के सामने उनके दोनों छोटे भाइयों का निधन हो गया. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया था.

फैमिली संग रणधीर
  • 8/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणधीर कपूर को पिछली बार साल 2014 में सुपर नानी मूवी में देखा गया था. इस मूवी में एक्ट्रेस रेखा भी थीं. इसके पहले साल 2010 में वे हाउसफुल 2 में भी नजर आए थे. पिछले 7-8 सालों से रणधीर ने फिल्में नहीं की हैं. मगर वे काफी एक्टिव रहते हैं. कुछ समय पहले वे कपिल शर्मा शो में भी आए थे और उन्होंने राज साहेब से जुड़े किस्से शेयर किए थे.

फोटो क्रेडिट- @instagram
 

लेटेस्ट फोटो

  •  
  •  
  •  
  •  

Post a Comment

0 Comments