स्टनिंग ट्रेडिशनल आउटफिट्स-यंग फ्रेश ब्यूटी और स्माइलिंग फेस की वजह से सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान (Sara Ali Khan) हमेशा ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहती हैं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने के बाद भी सारा न केवल आम लड़कियों की तरह बेहद सिंपल दिखना पसंद करती हैं बल्कि चहेरे पर एक हमेशा एक खूबसूरत मुस्कान उनकी खूबसूरत पर्सनैलिटी का हिस्सा भी है, जो हर किसी को अपना बना लेती है।
लाइफ को लेकर उनकी यही अप्रोच उनके फैशन सेंस में भी झलकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह बिंदास बाला न तो एक्सपेरिमेंट करने से कतराती है। न ही अपने लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाने से। यही एक वजह भी है कि जितनी खूबसूरत सारा इंडियन स्टाइल के कपड़ों में नजर आती हैं, उतनी ही ज्यादा हसीन वह वेस्टर्न वेअर लगती हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि सारा जब भी बी-टाउन की किसी पार्टी में शामिल होती हैं, तो उनका कुछ ज्यादा ही हटकर अंदाज देखने को मिलता है।
वह न केवल अपने कपड़ों से सारी अटेंशन अपने नाम कर लेती हैं बल्कि बहुत से लोगों को उनके लुक में कमी निकाल पाना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक अवतार सारा का हमें तब देखने को मिला था, जब वह अपने भाई के साथ करीना-सैफ के घर पर पार्टी करने पहुंची थीं। (सभी फाइल फोटोज- इंडियाटाइम्स/योगेन शाह)
करीना ने होस्ट की थी पार्टी
undefined
दरअसल, यह सारा किस्सा साल 2019 का है, जब सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अपने पुराने घर पर शानदार पार्टी रखी थी। इस स्टार स्टड्स पार्टी में फैमिली मेंबर्स के अलावा बी-टाउन के दूसरे सितारे भी शामिल हुए थे, जिसमें रणबीर पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को लेकर पहुंचे थे।
इस पार्टी में सारा अली खान भी अपने भाई के साथ पहुंची थीं। इस फैमिली गैदरिंग के लिए सारा अली खान ने बोल्ड कट वाले हॉट कपड़े पहने हुए थे, जिसमें उनका लुक बहुत ही स्टाइलिश और गर्ली लग रहा था।
वाइट ड्रेस में थीं सारा
पापा के घर पार्टी करने पहुंची सारा अली खान ने इस दौरान खुद वाइट कलर में स्टाइल किया था, जो उनकी ऐज के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था। सारा ने वाइट कलर की अपर थाइस लेंथ वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसका डिज़ाइन बिल्कुल लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के हिसाब से ट्रेंड में था।
ऑउटफिट की फिटिंग को फिगर-हगिंग रखा गया था, जिसकी वजह से इसमें सारा का टोंड फिगर जमकर हाइलाइट हो रहा था। इस मिडी आउटफिट को स्ट्रेचेबल मटीरियल से बनाया गया था, जिसमें कंफर्ट की दूर-दूर तक कोई कमी नहीं थी।
ड्रेस में बनी थी हॉट नेकलाइन
सारा ने पार्टी के लिए जो वाइट कलर की वन पीस ड्रेस चुनी थी, उसमें एक तरफ स्पगैटी स्लीव्स के साथ डीपकट प्लंजिंग नेकलाइन बनी थी, जो पूरे लुक में जबरदस्त तरीके से बोल्डनेस का तड़का लगा रही थी। ऑउटफिट में बैलेंस के लिए एक साइड पफी शोल्डर के साथ फुल स्लीव्स दी गई थी, जो लुक में एक टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करती नजर आई।
वहीं ड्रेस का पैटर्न शॉर्ट लेंथ था, जिसकी वजह से इसमें सारा की टोंड लेग्स एकदम बढ़िया से हाइलाइट हो रहीं थीं। इस ड्रेस में किसी तरह की कोई एम्ब्रोइडरी नहीं थी, जो सिंपल होने के बाद भी एक बोल्ड एलिमेंट ऐड करती दिखी।
लुक को यूं बना दिया हॉट
सारा ने इस लुक को सिल्वर कलर की स्ट्रैप्ड हाई हील्स के साथ मैच किया था। उन्होंने अपने फेस को नेचुरल और सॉफ्ट-मैट फिनिश दी थी ताकि उनका चेहरा बिल्कुल भी केकी न लगे। वहीं बालों को उन्होंने ब्लो ड्रायर के साथ साइड पार्ट करके खुला रखा था, जिसके साथ वॉर्म कैरेमेल टोन वाली गो-टू लिपस्टिक कैरी की थी। वहीं उनके एक हाथ में सिल्वर स्टडिड ब्रासलेट भी देखा जा सकता था, जिसके साथ प्रिटी स्टड्स स्लीक रिंग्स मैच की थीं।
सारा ने अपनी आईज को स्मोकी टच दिया था, जिसके साथ अपनी पलकों को लंबा और कर्लिंग करते हुए उन्हें थोड़ा सा डिफ्रेंट रखा था। वहीं ड्रेस से मैच करता उन्होंने स्लिंग बैग भी लिया हुआ था। खैर, यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि पार्टी लुक में सारा अली खान सिर से लेकर पैर तक एकदम परफेक्ट और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही थीं।
0 Comments