मां लक्ष्मी ऐसे लोगों पर कभी मेहरबान नहीं होती हैं, जो गलत काम करते हैं. इन गलत कामों में कुछ खास लोगों को परेशान करना भी शामिल है.
नई दिल्ली: मां लक्ष्मी की कृपा पाना सभी की किस्मत में नहीं होता है. उस पर कुछ ऐसी गलतियां की जाएं जो मां लक्ष्मी को नापसंद हों तो व्यक्ति को दरिद्र होते देर नहीं लगती है. महान अर्थशास्त्री और विद्वान आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में सुखद और समृद्ध जीवन जीने के तरीके बताए गए हैं. इनके मुताबिक कुछ लोगों को परेशान करना मुसीबतों को खुद बुलावा देना है. ऐसे लोगों के पास मां लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं और वे जल्द ही गरीब हो जाते हैं.
जीवन में न करें ये गलतियां
महिलाओं को दुख देने वाले लोग: ऐसे लोग जो महिलाओं को दुख देते हैं, उन्हें परेशान करते हैं उनसे मां लक्ष्मी बुरी तरह रूठ जाती हैं. ऐसे लोग गरीबी में घिर जाते हैं. हिंदू धर्म में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है, इसलिए आर्थिक संकट से बचना चाहते हैं तो हमेशा महिलाओं का सम्मान करें.
बच्चों को न सताएं: बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है. बच्चों को शारीरिक, मानसिक कष्ट देने वाले लोग जिंदगी में कभी सुखी नहीं रहते हैं. हमेशा ऐसे काम करने से बचें.
गरीब लोगों को नहीं सताना चाहिए: कई बार लोग अहंकार में आकर गरीबों, असहायों का अपमान कर देते हैं या उन्हें परेशान करते हैं. ऐसा करना जीवन में कई तरह के संकट ला सकता है. गरीबों को सताने वाले लोग आर्थिक संकट में घिर जाते हैं.
धन आने पर न करें घमंड: ऐसे लोगों से भी मां लक्ष्मी को रूठने में देर नहीं लगती है, जो पैसा आने पर घमंड में चूर हो जाते हैं. अहंकारी व्यक्ति से जल्द ही धन की देवी मां लक्ष्मी दूर चली जाती हैं.
0 Comments