Ticker

6/recent/ticker-posts

Bappi Lahiri Death: हमेशा सोने के जेवरों से क्यों लदे रहते थे बप्पी लहिरी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे!

 

Bappi Lahiri Death: हमेशा सोने के जेवरों से क्यों लदे रहते थे बप्पी लहिरी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे!

ABP LiveLast Updated: 16 Feb 2022 08:34 AM (IST)
FOLLOW US: 

Bappi Lahiri Gold: बप्पी दा अपने म्यूजिक करियर के अलावा एक और चीज के चलते सुर्खियों में रहते थे. वो सोना पहनने के बेहद शौक़ीन थे.

Bappi Lahiri Death: हमेशा सोने के जेवरों से क्यों लदे रहते थे बप्पी लहिरी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे!

बप्पी लहिरी

NEXTPREV

Bappi Lahiri Death and Facts: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है. बप्पी दा ने तकरीबन 48 साल तक अपने बेहतरीन गानों के जरिए दर्शकों के दिल में जगह बनाई.उन्होंने तकरीबन 500 फिल्मों में 5000 से ज्यादा गाने कंपोज किए और गाए भी थे. बप्पी दा अपने म्यूजिक करियर के अलावा एक और चीज के चलते सुर्खियों में रहते थे. वो सोना पहनने के बेहद शौक़ीन थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी.


बप्पी दा ने कहा था कि वह अमेरिकन स्टार एल्विस प्रेस्ली के बड़े फैन थे. एल्विस को उन्होंने हर परफॉरमेंस के दौरान सोने की चेन पहने देखा था. तब बप्पी अपने स्ट्रगलिंग दौर में थे और उन्होंने ठान लिया था कि जब वह कामयाब होंगे तो वो भी खूब सारा सोना पहनेंगे. जब वो कामयाब हुए तो उन्होंने ऐसा ही किया और इतना सोना पहना कि उन्हें इंडिया का गोल्ड मैन कहा जाने लगा.



Bappi Lahiri Death: हमेशा सोने के जेवरों से क्यों लदे रहते थे बप्पी लहिरी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे!


बप्पी दा के मुताबिक, सोना उनके लिए काफी लकी भी साबित हुआ इसलिए उन्होंने इसे कभी पहनना नहीं छोड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बप्पी दा के पास करीबन 50 लाख का सोना था. उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 20 करोड़ रुपये बताई जाती है.



Bappi Lahiri Death: हमेशा सोने के जेवरों से क्यों लदे रहते थे बप्पी लहिरी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे!


बप्पी दा की ही तरह उनकी पत्नी चित्रानी भी सोने और डायमंड की शौकीन हैं। 2014 में उन्होंने बताया था कि उनके पास बप्पी दा से भी ज्यादा 967 ग्राम सोना, 8.9 किलो चांदी और 4 लाख रुपए के हीरे हैं।


Bappi Lahiri Demise: बप्पी लहिरी ने अपनी शानदार आवाज से कई फिल्मों को बनाया सुपरहिट, कभी नहीं भूल पाएंगे उनके ये तराने


याद आ रहा है तेरा प्यार: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार Bappi Lahiri का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


 
get app picपढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright 2021, ABP News. All rights reserved.

Post a Comment

0 Comments