नई दिल्ली: OTT पर ऐसे-ऐसे कंटेट भर-भरकर परोसे गए हैं कि कई बार देखने वाले को भी शर्म आ जाती है. लेकिन खास बात है जिन अभिनेत्रियों ने ओटीटी पर ये बोल्ड सीन्स दिए वो एक्टिंग से ज्यादा अपने इन सीन्स की वजह से चर्चा में आ गईं. जानिए ऐसी 5 हीरोइनों के बारे में जो एक्टिंग से ज्यादा हॉट सीन्स की वजह से सुर्खियों में रहीं.
बोल्ड कविता भाभी
'कविता भाभी' (Kavita Bhabhi) वेब सीरीज में कविता भाभी का रोल कविता राधेश्याम ने निभाया था. इस वेब सीरीज में कविता ने इतने ज्यादा बोल्ड सीन्स दिए कि एक्ट्रेस रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं.
गंदी बात की फ्लोरा सैनी
मशहूर वेब सीरीज 'गंदी बात' (Gandii Baat) में फ्लोरा सैनी ने ऐसे-ऐसे सीन्स दिए कि देखने वालों के पसीने तक छूट गए.
सयानी गुप्ता ने तोड़ी मर्यादा
बोल्ड सीन देने के मामले में सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) भी किसी से पीछे नहीं हैं. सयानी ने 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' में भर-भरकर बोल्ड सीन्स दिए हैं.
नैना गांगुली ने भी लगाया तड़का
'चरित्रहीन' (Charitraheen) वेब सीरीज में नैना गांगुली ने भी कई बेड सीन दिए थे. ये सीन इतने ज्यादा बोल्ड थे कि आप परिवार के साथ तो बिल्कुल ये वेब सीरीज बैठकर नहीं देख सकते.
अन्वेषी जैन भी नहीं हैं कम
'गंदी बाद' (Gandii Baat) वेब सीरीज में फ्लोरा सैनी के अलावा अन्वेषी जैन ने भी बोल्ड सीन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. कई सीन तो हद से ज्यादा बोल्ड थे.
0 Comments