Ticker

6/recent/ticker-posts

सुशांत सिंह राजपूत केसः ‘दो दिन पहले’ हुई थी सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी, NCB ने दी डिटेल्स

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की मुंबई जोनल यूनिट के प्रमुख समीर वानखेड़े ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले में उनके पूर्व रूममेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddarth Pithani) को हैदराबाद से गिरफ्तार करने को लेकर जानकारी दी है। सिद्धार्थ पिठानी को NCB ने ‘दो दिन पहले हैदराबाद में अपनी सब-जोनल टीम की मदद से गिरफ्तार किया था और ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया, जिसके बाद उन्हें एसीएम कोर्ट में पेश किया गया था’। समीर वानखेड़े ने मीडिया को बताया कि सिद्धार्थ पिठानी को दो दिन पहले 'क्राइम नंबर 7' के सिलसिले में इंटरसेप्ट किया गया था। एजेंसी को पिठानी की एक जून तक कस्टडी मिली 

गौरतलब है कि NCB ने पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत (34) की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल की जांच शुरू की थी। केंद्रीय एजेंसी ने ड्रग्स के संदर्भ में कुछ व्हाट्सएप चैट के आधार पर अपनी जांच शुरू की। NCB ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सुशांत के कुछ स्टाफ सदस्यों और कुछ अन्य को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। हालांकि, रिया चक्रवर्ती, शौविक और कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

NCB ने सुशांत से जुड़े ड्रग्स मामले में किया सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार 

बता दें कि सिद्धार्थ पिठानी 14 जून, 2020 को सुशांत के बांद्रा स्थित घर में मौजूद थे, जहां वह रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। पिठानी ने दावा किया कि उन्होंने ही सबसे पहले उनके शव को देखा था, जब उन्होंने ताला खोलने के लिए चाबीवाले को बुलाया। सिद्धार्थ पिठानी से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कई बार पूछताछ की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार, ‘CBI से उनका फोन डंप करने के बाद NCB ने सिद्धार्थ पिठानी को 26 मई को गिरफ्तार किया था’

गौरतलब है कि NCB ने 5 मार्च को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित अपने ड्रग्स एंगल मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष चार्जशीट दायर की थी। 12,000 पन्नों की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित 33 आरोपियों को नामजद किया गया है। साथ ही, डॉक्यूमेंट में 200 से अधिक गवाहों के बयान हैं।


Post a Comment

0 Comments