Ticker

6/recent/ticker-posts

Chanakya Niti: इन चार महिलाओं का सदैव करें मां के समान आदर, जिंदगी बनी रहेगी खुशहाल

 Niti: चाणक्य के विचारों और नीतियों में सफलता के राज छिपे हुए हैं. इसलिए आज भी लोग चाणक्य नीति को मानते चले आ रहे हैं. मां का स्थान दुनिया में सबसे ऊपर माना जाता है. अपने बच्चों की खुशियों के लिए एक मां कुछ भी करने के लिए तैयार रहती है. इसलिए हर शख्स को अपनी मां का सम्मान करना चाहिए. जो शख्स अपनी मां का सम्मान करता है वो जिंदगी में कभी असफल नहीं हो सकता है. आचार्य चाणक्य के मुताबिक, बच्चे को जन्म देने के अलावा, ये चार महिलाएं भी मां के समान ही होती हैं, जिनका मां के समान ही आदर किया जाना चाहिए.

राज्य के शासक की पत्नी
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, राज्य के शासक की पत्नी भी मां के समान ही होती है, जिसका सम्मान मां के समान ही किया जाना चाहिए.आचार्य चाणक्य के मुताबिक, एक दोस्त या बड़े भाई की पत्नी और गुरू की पत्नी भी मां के समान होती है. उनका सम्मान उसी तरह के किया जाना चाहिए. हर किसी को गुरू की पत्नी का उसी तरह से सम्मान करना चाहिए.

आचार्य चाणक्य के मुताबिक पत्नी की मां भी मां के समान ही होती है, उनका भी आदर मां के समान ही किया जाना चाहिए. हर किसी को अपनी पत्नी की मां का भी आदर अपनी मां के समान ही करना चाहिए.

Post a Comment

0 Comments