Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय रेलवे ने होली पर्व के दौरान यात्रियों के सुविधा आवागमन के लिए 30 विशेष रेलगाड़ियां जिनमें सुपरफास्ट शामिल हैं, चलाने का ऐलान किया गया है

भारतीय रेलवे ने होली पर्व के दौरान यात्रियों के सुविधा आवागमन के लिए 30 विशेष रेलगाड़ियां जिनमें सुपरफास्ट शामिल हैं, चलाने का ऐलान किया गया है।

सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 04998-04997 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा त्यौहार सुपरफास्ट स्पैशल एक्सप्रेस साप्ताहिक 21 से 28 मार्च तक बठिंडा से प्रत्येक रविवार को और ट्रेन संख्या 04997 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को वाराणसी से चलेगी। ट्रेन का ठहराव रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ट्रेन संख्या 04608 -04607 श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा-वाराणसी-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा त्यौहार स्पैशल एक्सप्रेस साप्ताहिक 21 से 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार को कटड़ा से और ट्रेन संख्या 04607 वाराणसी से 23 से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार चलेगी। ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व सुल्तानपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 02445-02445 न‌ई दिल्ली-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा-न‌ई दिल्ली त्यौहार सुपरफास्ट स्पैशल एक्सप्रेस प्रतिदिन 20 से 30 मार्च तक न‌ई दिल्ली से और ट्रेन संख्या 02446 श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा 21 से 31 मार्च तक प्रतिदिन दौड़ेगी। यह ट्रेन पानीपत, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कड़ुआ, जम्मूतवी, रामनगर व उधमपुर स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन संख्या 04924-04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ त्यौहार स्पैशल एक्सप्रेस साप्ताहिक चंडीगढ़ से 18 से 25 मार्च तक प्रत्येक वीरवार और गोरखपुर से 19 से 26 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार, ट्रेन संख्या 04510-04509 नंगल डैम-लखनऊ-नंगल डैम त्यौहार स्पैशल एक्सप्रेस साप्ताहिक 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार और ट्रेन संख्या 04509 लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार को 23 से 30 मार्च तक चलेगी। ट्रेन का ठहराव रूपनगर, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद व बरेली स्टेशनों पर रखा गया है। रेलवे द्वारा उपरोक्त ट्रेनों के अलावा 20 अन्य होली पर्व विशेष रेलगाड़ियां विभिन्न मार्गों पर 1 अप्रैल तक चलाईं जा रही हैं।


Post a Comment

0 Comments